13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब फुल स्पीड से पटरी पर दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी ये जानकारी

वंदे भारत ट्रेन की स्पीड को लेकर रेल मंत्री ने लोकसभा में अहम जानकारी दी है. रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को लेकर बीजेपी सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने सवाल किया जिसका जवाब देते हुए अश्विनी वैष्णव ने रेलवे की ओर से सुरक्षा को लेकर प्राथमिकता का जिक्र किया.

Undefined
अब फुल स्पीड से पटरी पर दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी ये जानकारी 8

Vande Bharat Train: यदि आप ट्रेन से यात्रा करते हैं तो ये खबर आपके लिए खास है. जी हां…भारतीय रेलवे वंदे भारत ट्रेनों की रफ्तार और ज्यादा बढ़ाने की तैयारी कर रही है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को लोकसभा में इस बाबत जानकारी दी है.

Undefined
अब फुल स्पीड से पटरी पर दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी ये जानकारी 9

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ट्रेनों को 110 किमी प्रति घंटे से बढ़ाकर 130 किमी प्रति घंटे की गति से ऑपरेट करने पर विचार किया जा रहा है. इसपर काम जारी है.

Undefined
अब फुल स्पीड से पटरी पर दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी ये जानकारी 10

रेल मंत्री ने कहा कि इसके लिए संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा बाड़ लगाने का काम किया जाएगा. यही नहीं, 130 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति पाने के लिए पूरे ट्रैक पर सुरक्षा बाड़ लगाया जाएगा.

Undefined
अब फुल स्पीड से पटरी पर दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी ये जानकारी 11

उल्लेखनीय है कि वंदे भारत ट्रेनें जो हैं वो अपनी सेमी-स्पीड क्षमता के लिए जानी जाती हैं. ये ट्रेनें 160 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से पटरी पर दौड़ने में सक्षम हैं.

Also Read: Vande Bharat Train: माता वैष्णो के भक्तों के लिए बड़ी खबर, अब वंदे भारत से तय करें दिल्ली से कटरा तक की यात्रा
Undefined
अब फुल स्पीड से पटरी पर दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी ये जानकारी 12

सिग्नलिंग, ट्रैक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ बाड़ लगाने में दिक्कतों की वजह से भारतीय रेलवे इन्हें पूरी गति से पटरी पर नहीं दौड़ा पा रहा है. वंदे भारत ट्रेनों के लिए रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को लेकर बीजेपी सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने जब सवाल किया तो जवाब देते हुए अश्विनी वैष्णव ने रेलवे की ओर से सुरक्षा को लेकर प्राथमिकता का जिक्र किया.

Undefined
अब फुल स्पीड से पटरी पर दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी ये जानकारी 13

लोकसभा में रेल मंत्री ने बताया कि पटरियों के निरीक्षण, रखरखाव के साथ-साथ मरम्मत के लिए रोड मैप तैयार है. उन्होंने बताया कि 110 किमी प्रति घंटे से 130 किमी प्रति घंटे की गति के लिए संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बाड़ लगाना जरूरी है.

Also Read: Ayodhya: पीएम मोदी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, बिहार से अयोध्या होते दिल्ली होगी रवाना
Undefined
अब फुल स्पीड से पटरी पर दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी ये जानकारी 14

रेलवे पटरियों पर असामाजिक तत्वों की हरकतों पर उठे सवाल का जवाब देते हुए रेल मंत्री ने कहा कि जनवरी से नवंबर 2023 तक पटरियों पर संदिग्ध वस्तुएं रखने से जुड़ी 4 घटनाएं हुई हैं जिसे लेकर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का काम किया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें