Vande Bharat Train Mumbai-Goa: वंदे भारत से अब गोवा जाना होगा आसान, आयी ये खुशखबरी
Vande Bharat Train Mumbai-Goa: मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि मुंबई-गोवा रेल मार्ग का विद्युतीकरण पूरा हो गया है और निरीक्षण के बाद नयी ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी. जानें रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने क्या कहा
Vande Bharat Train Mumbai-Goa : रेलवे की ओर से कई वंदे भारत ट्रेन शुरू की गयी है जबकि कई और ट्रेनों का परिचालन किया जाना है. इस बीच रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे का बयान पिछले दिनों सामने आया जिसमें उन्होंने जानकारी दी है कि महाराष्ट्र के विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल को सूचित किया गया है कि जल्द ही मुंबई-गोवा मार्ग पर वंदे भारत सेमी-हाई स्पीड एक्सप्रेस ट्रेन चलायी जाएगी.
यह जानकारी कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य निरंजन दावखरे ने साझा की. दावखरे ने एक विज्ञप्ति में कहा कि विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने दानवे से मुलाकात की थी. इस दौरान दानवे ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि मुंबई और गोवा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी. विज्ञप्ति के अनुसार दानवे ने कहा कि मुंबई-शिरडी और मुंबई-सोलापुर मार्गों पर हाल ही में शुरू की गयी एक्सप्रेस ट्रेन की तर्ज पर मुंबई और गोवा के बीच भी ट्रेन चलाई जाएगी.
मुंबई-गोवा रेल मार्ग का विद्युतीकरण
मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि मुंबई-गोवा रेल मार्ग का विद्युतीकरण पूरा हो गया है और निरीक्षण के बाद नयी ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी. प्रतिनिधिमंडल ने बैठक के दौरान मंत्री के साथ ठाणे और कोंकण क्षेत्र में रेलवे से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की. विधायकों ने यह मांग भी की कि ठाणे के मुंब्रा स्टेशन का नाम बदलकर मुंब्रा देवी स्टेशन किया जाए. दानवे ने उन्हें आश्वासन दिया कि राज्य सरकार द्वारा इस आशय का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के बाद निर्णय लिया जाएगा.
Also Read: Vande Bharat ट्रेन के लिए आरामदेह सीटें-कोच बना रही टाटा स्टील, भारतीय रेलवे ने दिया 145 करोड़ का ठेका
यात्रियों का खास ख्याल
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने वंदे भारत में सफर करने वाले यात्रियों के खाने का विशेष ख्याल रखते हुए मेन्यू में कुछ नये आइट्म्स जोड़े है. ऐसे में इस बदले हुए मेन्यू से अब ट्रेन में सफर के दौरान आप स्वादिष्ट खाने का लुप्त उठा सकेंगे. आईआरसीटीसी ने अपने मेन्यू ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों को काजू पिस्ता की खीर देने की शुरुआत की है.
भाषा इनपुट के साथ
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.