Vedanta : वेदांता ने 2024-25 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड को दी मंजूरी

Vedanta के बोर्ड ने 26 जुलाई में घोषणा कर वित्त वर्ष 2025 के लिए 4 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश के बारे मे बताया. कंपनी इस पर कुल 1,564 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बना रही है.

By Pranav P | July 27, 2024 10:34 PM
an image

Vedanta : 26 जुलाई को वेदांता के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 4 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया है. वेदांता लिमिटेड ने कुल 1,564 करोड़ रुपये के लाभांश की घोषणा की है. कंपनी की हाल ही में हुई बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1 रुपये के इक्विटी शेयर पर 4 रुपये का दूसरा अंतरिम लाभांश देने को मंजूरी दी गई. यह लाभांश भुगतान वेदांता लिमिटेड के लिए अपने शेयरधारकों को पुरस्कृत करने और उन्हें उनके निवेश पर रिटर्न प्रदान करने के लिए है.

अच्छे डिविडेंड के लिए मशहूर है Vedanta

मई में, वेदांता के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2025 के लिए प्रति शेयर 11 रुपये के लाभांश को मंजूरी दी थी. यह शेयरधारकों को वितरित किए जाने वाले कुल 4,089 करोड़ रुपये थे. इस लाभांश के लिए रिकॉर्ड तिथि 25 मई निर्धारित की गई थी. वेदांता ने हाल के वर्षों में लगातार उदार लाभांश भुगतान बनाए रखा है. वित्त वर्ष 2023 में कुल 37,572 करोड़ रुपये का लाभांश दिया गया था. यह वित्त वर्ष 2022 में वितरित 16,689 करोड़ रुपये के लाभांश से भी ज्यादा थी. वित्त वर्ष 2021 में भुगतान किए गए 3,519 करोड़ रुपये के लाभांश से अच्छी उछाल थी.

Also Read : Start-ups : स्टार्टअप्स के मामले मे भारत आगे, देश मे हैं 1.40 लाख से अधिक कंपनियां हैं रजिस्टर्ड

अबतक 42 डिविडेंड किए हैं घोषित

23 जुलाई 2001 से अब तक वेदांता ने कुल 42 लाभांश घोषित किए हैं. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने तीन लाभांश वितरित किए. वेदांता ने पिछले वर्ष 56% से अधिक और 2024 में 69% से अधिक का रिटर्न प्राप्त करते हुए अच्छा स्टॉक प्रदर्शन दिखाया है. 26 जुलाई को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर वेदांता के शेयर का समापन मूल्य 444.50 रुपये था, जो 3.16% की वृद्धि दर्शाता है.

Also Read : Income Tax : आयकर विभाग ने अचल संपत्ति पर एलटीसीजी कैलकुलेशन के लिए जारी किया क्लेरिफिकेशन

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version