15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vegetable Price : बारिश ने बढ़ाई प्याज की कीमत, जानिये 15 दिनों में कितना हुआ दाम में इजाफा

प्याज की कीमत में तेजी

रांची : लगातार हो रही बारिश के कारण प्याज की कीमत में तेजी आ गयी है. थोक में प्याज 30 से 35 और खुदरा में 50 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. वहीं, एक सितंबर को थोक में 17 से 18 और खुदरा में 20 से 25 रुपये किलो की दर से बिक रहा था. व्यवसायियों ने कहा कि आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में भारी बारिश के कारण प्याज की खेती को नुकसान पहुंचा है, इस कारण कीमत बढ़ी है. यदि मौसम खुल गया, तो एक माह के अंदर कीमत में गिरावट आ सकती है. रांची में हर दिन 10 से 12 ट्रक प्याज नासिक और मध्य प्रदेश से आ रहा है.

वहीं, आलू की कीमत में एक से दो रुपये तक की गिरावट आयी है. थोक में सादा आलू 25 से 27 रुपये और लाल आलू 28 से 30 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. वहीं, खुदरा में आलू 40 से 45 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. पूर्व में आलू की कीमत 45 से 50 रुपये प्रति किलो थी. मालूम हो कि मार्च में आलू 12 से 13 रुपये किलो की दर से बिक रहा था. धीरे-धीरे इसकी कीमत में इजाफा होते चला गया. वर्तमान में नया आलू आने से पुराने आलू की मांग में गिरावट आयी है.

पाव भर हरी सब्जी खरीदने को मजबूर हैं आम लोग : बारिश के कारण हरी सब्जियां भी काफी महंगी हो गयी हैं. 30 से 40 रुपये किलो की दर से बिकनेवाली सब्जी अब 15 से 20 रुपये पाव में बिक रही है. इस कारण आम लोग भी अब पाव-पाव भर हरी सब्जी खरीदने को आम लोग मजबूर हैं. सब्जी की खेती करनेवाले किसान विनोद ने बताया कि बारिश के कारण सब्जी की खेती को काफी नुकसान पहुंचा है. 15 से 20 दिनों में कीमत में गिरावट आने की उम्मीद है.

50 से 60 रुपये किलो की दर पर बिक रहा टमाटर : रांची के बाजारों में टमाटर 50 से 60 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. टमाटर के व्यवसायी ने कहा कि लगातार हो रही बारिश के कारण इसकी खेती को काफी नुकसान पहुंचा है. इस कारण कीमत में गिरावट नहीं आ रही है. वहीं, लोकल टमाटर भी 40 से 50 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. व्यवसायियों ने कहा कि जैसे-जैसे मौसम खुलेगा, टमाटर की कीमत में गिरावट आने लगेगी.

Post by : Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें