24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vegetables price hike : फेस्टिव सीजन में बेकाबू हुई महंगाई, सरकार की कोशिशों के बावजूद बाजार में धमाल मचा रही हैं सब्जियां

Vegetables price hike in india : उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक साल में थोक बाजार में आलू के दाम 108 फीसदी बढ़े हैं. साल भर पहले थोक में आलू 1,739 रुपये प्रति क्विंटल बिकता था, जबकि अब इसका भाव 3,633 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है.

Vegetables price hike in india : त्योहारों के मौसम में महंगाई एक बार फिर बेकाबू हो गई है. त्योहारी सीजन की शुरुआत से ही सब्जियों की कीमतों ने जो छलांग लगाई है, वह थमने का नाम ही नहीं ले रही है. आलम यह कि सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद बाजार में सब्जियां धमाल मचा रही हैं. आलू, प्याज और टमाटर समेत अन्य सब्जियों की कीमतें आसमान पर पहुंच गई हैं. आलू-प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए सरकार की ओर से किए गए विभिन्न प्रकार के प्रयासों के बाद भी देश के कई राज्यों में इनके दामों में तेजी बनी हुई है.

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, शहरों की सब्जी मंडियों में प्याज की कीमत 70 से लेकर 100 रुपये किलो तक पहुंच गई है, जबकि आलू फिलहाल 40 से 50 रुपये किलो बिक रहा है. इन दो प्रमुख सब्जियों के अलावा टमाटर भी खुदरा मंडियों में 50 से 70 रुपये किलो बिक रहा है. बाजार विशेषज्ञों की मानें, तो दिवाली तक सब्जियों की कीमतों से आम आदमी को राहत मिलने की उम्मीद कम ही है. उनका कहना है कि आगामी जनवरी महीने तक प्याज और आलू की कीमतें यथावत बनी रह सकती हैं.

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले एक साल में थोक बाजार में आलू के दाम 108 फीसदी बढ़े हैं. साल भर पहले थोक में आलू 1,739 रुपये प्रति क्विंटल बिकता था, जबकि अब इसका भाव 3,633 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है. राजधानी दिल्ली में इस समय खुदरा में आलू 60 रुपये किलो की दर पर बिक रहा है. वहीं, मुंबई में भी करीब वही रेट है. इसके अलावा, कोलकाता में आलू 50-65 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है. भोपाल में आलू का भाव 50-55 रुपये किलो पहुंच गया है.

Also Read: Loan Moratorium : 5 नवंबर तक कर्जदारों के खातों में आ जाएगा कैशबैक का पैसा, सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार तक टाली सुनवाई

आलू और प्याज के अलावा लहसुन और अदरक भी महंगाई के ग्राफ में काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. दिल्ली-एनसीआर में लहसुन 150-160 रुपये और अदरक 90-100 रुपये किलोग्राम के पार पहुंच गया है. वही, दिल्ली-एनसीआर के रिटेल मार्केट में टमाटर 50-60 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है. कुछ दिन पहले तक टमाटर 30 रुपये प्रति किलो के भाव पर मिल रहा था.

देश में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और कर्नाटक तीन प्रमुख प्याज उत्पादक राज्य हैं. इन राज्यों में इस साल भारी बारिश हुई है, जिसके कारण खरीफ फसल को काफी नुकसान हुआ है और देशभर आपूर्ति प्रभावित हुई है. यही वजह है कि पिछले कुछ सप्ताह से प्याज की कीमत ऊंची बनी हुई है. सरकार प्याज-आलू की बढ़ती कीमतों पर काबू में करने के लिए कदम उठा रही है.Kisan Credit Card से मछली और पशुपालक भी ले सकते हैं लोन, जानिए क्या है तरीका…

Also Read: Kisan Credit Card से मछली और पशुपालक भी ले सकते हैं लोन, जानिए क्या है तरीका…

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें