Videocon Fraud Case: चंदा कोचर और पति दीपक सीबीआई हिरासत में भेजे गये

Videocon Fraud Case: सीबीआई लोन मामले में चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर से पूछताछ करने के लिए कोर्ट से उनकी पुलिस कस्टडी की मांग की है.

By Samir Kumar | December 24, 2022 4:33 PM
an image

Videocon Fraud Case: सीबीआई (CBI) आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) द्वारा वीडियोकॉन ग्रुप की कंपनियों को लोन देने में बरती गई कथित अनियमितताओं के सिलसिले में बैंक की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एवं प्रबंध निदेशक चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को शनिवार को मुंबई की एक विशेष अदालत में पेश किया गया.

आज चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान सीबीआई ने दोनों की 3 दिन की हिरासत की मांग की. जानकारी के अनुसार चंदा कोचर और उनके पति सीबीआई हिरासत में भेजे गये हैं.

पूछताछ के बाद हुई थी गिरफ्तारी

इससे पहले अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया था कि सीबीआई लोन मामले में चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर से पूछताछ करने के लिए कोर्ट से उनकी पुलिस कस्टडी की मांग करेगी. उन्होंने बताया कि सीबीआई अधिकारियों का एक दल शनिवार सुबह दोनों को विमान से दिल्ली से मुंबई ले गया. कोचर दंपत्ति को शुक्रवार को सीबीआई मुख्यालय बुलाया गया था और कुछ देर तक पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था.

जल्द ही दाखिल किया जाएगा पहला आरोपपत्र!

सीबीआई ने आरोप लगाया है कि चंदा कोचर और उनके पति जवाब देने में आनाकानी नहीं कर रहे हैं और जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी द्वारा इस मामले में जल्द ही पहला आरोपपत्र दाखिल किए जाने की संभावना है, जिसमें वीडियोकॉन ग्रुप के वेणुगोपाल धूत के साथ कोचर दंपत्ति को भी नामजद किया जा सकता है.

जानिए क्या है आरोप

सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि सीबीआई ने आपराधिक साजिश से संबंधित आईपीसी की धाराओं और भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत 2019 में दर्ज प्राथमिकी में दीपक कोचर के प्रबंधन वाली कंपनियों-नुपॉवर रिन्यूबल्स, सुप्रीम इनर्जी, वीडियोकॉन इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटिड, वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज लिमिटिड के साथ-साथ कोचर और धूत को भी बतौर आरोपी नामजद किया था. सीबीआई ने आरोप लगाया था कि आईसीआईसीआई बैंक ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम, आरबीआई के दिशानिर्देशों और बैंक की ऋण नीति का उल्लंघन करते हुए धूत द्वारा प्रवर्तित वीडियोकॉन ग्रुप की कंपनियों को 3,250 करोड़ रुपये का ऋण दिया था. (इनपुट:भाषा)

Also Read: यूपी समेत ये पांच राज्य 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की रेस में शामिल, जानिए क्या है परेशानी!

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version