Vikram Gokhale Passed Away: विक्रम गोखले की फिल्मों से लेकर कमाई और वह सबकुछ जाे जानना चाहते हैं आप

Vikram Gokhale Net Worth: हिंदी और मराठी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का निधन हो गया है. वे 5 नवंबर से पुणे के पंडित दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती थे. उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. अभिनेता अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं, आइए जानें-

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2022 3:28 PM

Vikram Gokhale Death: बॉलीवुड फिल्म, टीवी और स्टेज के वयोवृद्ध अभिनेता विक्रम गोखले (Bollywood veteran actor Vikram Gokhale) का निधन हो गया है. 82 वर्षीय एक्टर ने पुणे स्थित अस्पताल में 26 नवंबर की दोपहर अंतिम सांस ली. वहीं, दिग्गज अभिनेता के निधन की खबर मिलते ही हिंदी और मराठी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं उनके फैंस भी नम आंखों से एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

Vikram Gokhale Death Reason

बीते 5 नवंबर को विक्रम गोखले की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें पुणे के दीनानाथ मंगेशकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, वह लीवर से जुड़ी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और शरीर के अन्य अंग भी सही तरीके से काम नहीं कर रहे थे. विक्रम गोखले इलाज के दौरान रिस्पॉन्ड नहीं कर पा रहे थे और उनकी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.

फिल्म, टीवी और रंगमंच पर भी सक्रिय रहे विक्रम गोखले

विक्रम गोखले मराठी रंगमंच और फिल्मों के दिग्गज अभिनेता रहे स्वर्गीय चंद्रकांत गोखले के बेटे हैं. वे फिल्मों के साथ टीवी और स्टेज पर भी बतौर कलाकार सक्रिय रहे. उन्हें विशेष तौर पर मराठी रंगमंच में निभाये गए उनके किरदारों के लिए याद किया जाता है. साल 1971 में उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा. उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘परवाना’ थी, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर किया था. साल 2016 में उन्होंने गले में समस्या की वजह से मराठी थिएटर से संन्यास ले लिया.

आथिक तंगी के दौरान बिगबी ने की मदद

फिल्म, टीवी और स्टेज की दुनिया में एक अलग पहचान रखनेवाले विक्रम गोखले ने जिंदगी में बुरा दौर भी देखा. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि संघर्ष के दिनों में अमिताभ बच्चन ने उनकी बड़ी मदद की थी. बकौल गोखले- जब मैं इंडस्ट्री में आया, तो मैं आर्थिक तंगी से गुजरा और मुंबई में छत तलाश रहा था. जब अमिताभ बच्चन को इस बारे में पता चला तो उन्होंने एक बड़े नेता को पत्र लिखकर मुझे सरकार की तरफ से घर दिलवाया. मेरे पास अब भी वह चिट्ठी है, जिसे मैंने फ्रेम करा रखा है.

अमिताभ बच्चन के साथ दोस्ती पर गर्व

‘अग्निपथ’, ‘खुदा गवाह’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘ये रास्ते हैं प्यार के’, ‘दे दना दन’, ‘मिशन मंगल’, ‘दिल से’, ‘हिचकी’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी फिल्मों में महत्वपूर्ण रोल निभा चुके गोखले आखिरी बार शिल्पा शेट्टी स्टारर ‘निकम्मा’ में देखे गए थे. वह अमिताभ बच्चन के साथ अपनी पहचान पर गर्व करते थे. उन्होंने कहा था- मुझे गर्व है कि मैं उन्हें जानता हूं और वो मुझे जानते हैं. हम पिछले 55 साल से दोस्त हैं. मुझे उनका व्यवहार बहुत पसंद है. मैं अब भी सप्ताह में एक बार उनकी फिल्म जरूर देखता हूं. और यह मैं पिछले कई सालों से करता आ रहा हूं.

पुरस्कार, आय और नेटवर्थ

विक्रम गोखले ने 26 साल की उम्र में साल 1971 में अभिनय की दुनिया में पांव रखे थे. विक्रम गोखले को 2010 में मराठी फिल्म ‘अनुमति’ में उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. उनकी आय का मुख्य जरिया अभिनय और रंगमंच ही रहा. मराठीबायो डॉट कॉम की वेबसाइट के अनुसार, विक्रम गोखले की नेट वर्थ पांच से 10 मिलियन बतायी जाती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version