14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कभी करोड़ों में खेलते थे विनोद कांबली, आज कौड़ियों के मोहताज

Vinod Kambli Net Worth: साल 1991 में विनोद कांबली जब टीम इंडिया के धुरंधर खिलाड़ी थे, तो उन्होंने जमकर पैसे कमाए. आज विनोद कांबली के जीवन में आर्थिक चुनौतियां और व्यक्तिगत संघर्ष अब भी जारी है. आर्थिक चुनौतियों की वजह से उनका नाम कई बार चर्चा में आया.

Vinod Kambli Net Worth: साल 1990 के दशक में क्रिकेट मैदान पर चौंका-छक्का जड़कर लोगों का ध्यान आकर्षित करने वाले विनोद कांबली इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल के दिनों में एक कार्यक्रम में उनकी मुलाकात बचपन के दोस्त और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंडुलकर से हुई. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. इस मुलाकात के दौरान विनोद कांबली की सेहत अच्छी दिखाई नहीं दे रही है. अभी वे सिर्फ 52 साल के ही हैं, लेकिन उनकी शक्ल-ओ-सूरत 75 साल के आदमी जैसी दिखाई देने लगी है. एक वक्त ऐसा भी था, अपने कैरियर के चरम पर वे करोड़ों में खेलते थे. आज स्थिति ऐसी हो गई है कि कौड़ियों के मोहताज हो गए हैं. आइए, जानते हैं कि विनोद कांबली के पास कितनी संपत्ति थी और उनकी हालत कैसी है?

गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे हैं विनोद कांबली

पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं. उन्हें 2013 में दिल का दौरा पड़ा था और एंजियोप्लास्टी के बाद उनकी स्थिति कुछ समय के लिए स्थिर रही, लेकिन हाल के वर्षों में उनकी हालत और बिगड़ गई. उन्हें चलने और खड़े होने में कठिनाई हो रही है. कई बार सार्वजनिक कार्यक्रमों में उन्हें सहारे की आवश्यकता पड़ी है.

कभी विनोद कांबली के पास थे 1.6 मिलियन डॉलर की संपत्ति

साल 1991 में विनोद कांबली जब टीम इंडिया के धुरंधर खिलाड़ी थे, तो उन्होंने जमकर पैसे कमाए. उस समय उनके पास करीब 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 1.8 करोड़ रुपये) की संपत्ति थी. यह संपत्ति उनके क्रिकेट करियर और अभिनय में भागीदारी के माध्यम से अर्जित की गई है. साल 2022 तक उनके पास कुल संपत्ति के नाम पर केवल 4 लाख रुपये बचे थे. उनकी गलत आदतों और खेल के प्रति लापरवाही की वजह से वे आसमान से जमीन पर गिर गए.

इसे भी पढ़ें: सबसे अधिक बुड्ढा कौन रुपया या डॉलर? 1947 के बाद कितना टूटा भारतीय रुपया!

बीसीसीआई की पेंशन पर कट रही विनोद कांबली की जिंदगी

आज विनोद कांबली के जीवन में आर्थिक चुनौतियां और व्यक्तिगत संघर्ष अब भी जारी है. आर्थिक चुनौतियों की वजह से उनका नाम कई बार चर्चा में आया. उनकी संपत्ति का बड़ा हिस्सा उनके पूर्व क्रिकेट करियर से संबंधित है, जबकि विज्ञापनों और अन्य स्रोतों से उनकी आय सीमित रही है. फिलहाल, स्थिति यह है कि उनकी जिंदगी बीसीसीआई की पेंशन पर कट रही है. उन्हें बीसीसीआई से पेंशन के रूप में हर महीने लगभग 30,000 रुपये मिलते हैं, जो उनके वित्तीय स्थायित्व में मदद करता है​.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता एसआईपी का Art और PMTrt फॉर्मूला, जान जाएगा तो कमा लेगा 11 करोड़

आर्थिक मदद के लिए कपिल देव समेत कई दिग्गज आए सामने

हाल ही में एक वीडियो वायरल होने के बाद विनोद कांबली ने कहा कि वह बेहतर महसूस कर रहे हैं और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. हालांकि, उनके करीबी दोस्तों ने उनकी स्थिति को लेकर चिंता जताई है. उनकी चिकित्सा और पुनर्वास में मदद के लिए क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने सहायता की पेशकश की है. इनमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव का नाम सबसे ऊपर है. क्रिक टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र के व्यवसायी ने भी उन्हें एक फाइनेंस कंपनी में 1 लाख रुपये मासिक वेतन पर नौकरी देने का प्रस्ताव रखा, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि कांबली ने इसे स्वीकार किया है या नहीं.

इसे भी पढ़ें: टीम इंडिया के खिलाड़ी, कोच और सपोर्टिंग स्टाफ को कितना मिलता है पैसा, जानते हैं आप?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें