Viral Girl Monalisa: महाकुंभ मेला हमेशा से ही आस्था, संस्कृति और भव्यता का प्रतीक रहा है. लेकिन इस बार एक अनोखी चीज़ लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है मोनालिसा की तस्वीर वाली टी-शर्ट. प्रयागराज के संगम परेड ग्राउंड स्थित त्रिवेणी मार्ग के मीना बाजार में यह टी-शर्ट काफी लोकप्रिय हो गई है. 200 से 350 रुपये की कीमत में उपलब्ध इस टी-शर्ट को खरीदने के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में उमड़ रहे हैं. सोशल मीडिया पर मोनालिसा की खूबसूरती और उनकी कत्थई आंखों की चर्चा के बाद अब उनकी तस्वीर वाली टी-शर्ट बाजार में धूम मचा रही है.
सोशल मीडिया ने बनाया स्टार
महाकुंभ मेले की भीड़ में माला-मनके बेचने वाली एक साधारण लड़की अचानक सुर्खियों में आ गई. उसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए, जिससे वह रातोंरात लोकप्रिय हो गई. इंटरनेट पर लोग लगातार मोनालिसा के बारे में सर्च कर रहे हैं, जिससे उनकी प्रसिद्धि और बढ़ गई है. प्रयागराज कुंभ में वह अब श्रद्धालुओं और यूट्यूबर्स के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुकी हैं. लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उत्सुक दिखाई दे रहे हैं.
बदली तकदीर, मिला फिल्म ऑफर
सोशल मीडिया पर मिली लोकप्रियता ने मोनालिसा की तकदीर बदल दी. डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी आगामी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में अभिनय का मौका दिया है. इस प्रस्ताव को लेकर सनोज खुद उनके घर पहुंचे और उन्हें साइन किया. मोनालिसा ने बताया कि वह अभिनय सीखने की योजना बना रही हैं और इस अवसर को लेकर बेहद उत्साहित हैं. हालांकि, उन्होंने लाखों रुपये की फीस मिलने की खबरों को गलत बताया है.
एक मामूली सी माला बेचने वाली लड़की को आप सभी ने जो इतना प्यार और सम्मान दिया, उसके लिए धन्यवाद,
— Monalisa Bhosle (@MonalisaIndb) February 2, 2025
आज आप सभी के कारण ही मुझे पहली फिल्म मिली, ये मैं कभी नही भूल सकती। 🙏 pic.twitter.com/FOBhZQhF6A
Also Read : इंतजार हुआ खत्म! इस दिन जारी होगी पीएम किसान की 19वीं किस्त, मोदी सरकार ने किया ऐलान
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.