इंतजार खत्म! विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ अलॉटमेंट आज, चेक करें स्टेटस
Vishal Mega Mart IPO: विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ 11 दिसंबर 2024 को शेयर बाजार में पेश किया गया था. सब्सक्रिप्शन के लिए इसका विंडो 13 दिसंबर 2024 तक खुला था. अब इसके शेयरों का आवंटन और लिस्टिंग होना बाकी है. उम्मीद की जा रही है कि सोमवार 16 दिसंबर 2024 को इसके शेयरों के आवंटन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
Vishal Mega Mart IPO: विशाल मेगा मार्ट आईपीओ शेयरों के आवंटन आज सोमवार 16 दिसंबर, 2024 को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है1 निवेशकों की अच्छी भागीदारी प्राप्त करते हुए शुक्रवार, 13 दिसंबर, 2024 को सार्वजनिक पेशकश सदस्यता के लिए बंद हो गई. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, 190 शेयरों के लॉट साइज के साथ 74-78 रुपये के प्राइस बैंड पर पेश किए गए विशाल मेगा मार्ट आईपीओ को 75,67,56,757 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 20,64,25,17,700 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जिससे सदस्यता अवधि के अंत तक 27.28 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन हुआ.
विशाल मेगा मार्ट आईपीओ मेंबरशिप का स्टेटस
सार्वजनिक पेशकश के लिए सबसे अधिक मांग योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) से आई. उन्होंने उनके लिए आरक्षित कोटा से 80.75% अधिक सब्सक्राइब किया. इसके बाद गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआईएस) का स्थान रहा, जिन्होंने अपने आवंटित कोटे से 14.24 गुना अधिक बोली लगाई. खुदरा व्यक्तिगत निवेशक (आरआईआई) तीसरे स्थान पर रहे, जिन्होंने 2.31 गुना अधिक बोली लगाई.
एफपीओ के जरिए विशाल मेगा मार्ट शेयरों की बिक्री
निवेशक विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ अलॉटमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस आईपीओ के तहत कंपनी के प्रमोटर समयात सर्विसेज एलएलपी 103 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए बेच रहे हैं. यह एक पूरी तरह से ओएफएस आईपीओ है. इसलिए कंपनी को सीधे तौर पर इन फंड्स का लाभ नहीं मिलेगा.
इसे भी पढ़ें: पानी से महंगाई को पस्त करेगी सरकार, माल ढुलाई के लिए बनाया तगड़ा प्लान
फाइनेंशियली मजबूत है विशाल मेगा मार्ट
विशाल मेगा मार्ट वित्तीय रूप से मजबूत कंपनी है. उसने 2024 में 8,945 करोड़ रुपये का राजस्व और 462 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया. कंपनी का आरओसीई 67% और इसकी बैलेंस शीट पूरी तरह से कर्ज-मुक्त है, जो इसे निवेशकों के लिए आकर्षक बनाती है. हालांकि, कंपनी का फोकस अब भी ऑफलाइन रिटेल पर है, जबकि ऑनलाइन बिक्री कुल राजस्व का केवल 1% है.
इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता एसआईपी का 5x12x40 फॉर्मूला, जान जाएगा तो 6 करोड़ का मालिक होगा बच्चा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.