Vishnu Prakash R Pungalia: विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया की हुई बंपर लिस्टिंग, शेयरों में करीब 67 प्रतिशत का उछाल

Vishnu Prakash R Pungalia Listing: बीएसई पर शेयर ने 64.94 प्रतिशत के उछाल के साथ 163.30 रुपये पर कारोबार शुरू किया. फिर 66.11 प्रतिशत चढ़कर 164.45 रुपये पर पहुंच गए. एनएसई पर कंपनी के शेयर 66.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 165 रुपये पर सूचीबद्ध हुए.

By Madhuresh Narayan | September 5, 2023 11:33 AM

Vishnu Prakash R Pungalia Listing: विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड में भरोसा करके निवेश करने वाले लोगों को आज जबरदस्त मुनाफा मिल रहा है. इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) कंपनी विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड के शेयरों ने मंगलवार को बाजार में शानदार शुरुआत की और 99 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब 67 प्रतिशत उछाल के साथ सूचीबद्ध हुए. बीएसई पर शेयर ने 64.94 प्रतिशत के उछाल के साथ 163.30 रुपये पर कारोबार शुरू किया. फिर 66.11 प्रतिशत चढ़कर 164.45 रुपये पर पहुंच गए. एनएसई पर कंपनी के शेयर 66.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 165 रुपये पर सूचीबद्ध हुए. कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,832.27 करोड़ रुपये है.

IPO को भी मिला जबरदस्त रिस्पांस

Vishnu Prakash R Punglia Ltd के आईपीओ को भी निवेशकों से बेहतरीन रिस्पांस मिला था. विष्णु प्रकाश आईपीओ (Vishnu Prakash IPO) आवेदन करने के आखिरी दिन संस्थागत और गैर-संस्थागत निवेशकों की ओर से मिले शानदार समर्थन सकी बदौलत 88 गुना ओवरसब्सक्राइब होकर क्लोज हुआ था. कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को पिछले सप्ताह 87.81 गुना अभिदान मिला था. कंपनी के 308.88 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 94-99 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. जोधपुर की कंपनी को केंद्र एवं राज्य सरकार के लिए प्रमुख निर्माण परियोजनाओं के डिजायन एवं निर्माण का अनुभव है. कंपनी इस समय नौ राज्यों में कई परियोजनाओं पर काम कर रही है.

How to Subscribe IPO

भारतीय बाजार (Indian Stock Market) में हाल के दिनों में कई बड़ी कंपनियों के द्वारा आईपीओ लाया गया. कुछ आईपीओ ने निवेशकों को बड़ा मुनाफा दिया. करीब दो दशक के बाद टाटा भी बाजार में आईपीओ लाने वाली है. टाटा टेक्नोलॉजी के आईपीओ (Tata Technologies IPO) को सेबी (SEBI) से इस आईपीओ को लॉन्च करने के लिए एनओडी मिल गई है. हालांकि, कंपनी ने अभी अपना प्राइस बैंड जारी नहीं किया है. मगर, जानकार बता रहे हैं कि कंपनी के द्वारा लाये जा रहे आईपीओ का शेयर 268 रुपये तक हो सकता है. वहीं, अगस्त के महीने में गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी सीबीएफसी फाइनेंस लिमिटेड और रेयर एंटरप्राइजेज समर्थित कॉनकॉर्ड बायोटेक के साथ, ओरियाना पावर और विंसिस आईटी बाजार में आईपीओ लेकर आ रही है. निवेशकों में इसे लेकर काफी उत्साह दिख रहा है. मगर, सवाल ये है कि आईपीओ में निवेश कैसे करें. इसें निवेश शेयर बाजार में निवेश से अलग कैसे है.

आईपीओ क्या होता है

आईपीओ का पूरा नाम Initial Public Offering है. यह एक वित्तीय प्रक्रिया है जिसमें किसी प्राइवेट कंपनी ने अपने स्टॉक के खुले बाजार में निवेशकों के लिए प्रस्तावना जारी करने का निर्णय लिया होता है. यह उस कंपनी के लिए पहली बार होता है जब वह खुले बाजार में अपने शेयरों को बेचने के लिए जाती है. जब एक कंपनी आईपीओ जारी करती है, तो वह अपने शेयरों का प्रचार प्रसार करती है और इंवेस्टर्स को अपने शेयरों को खरीदने का मौका देती है. आईपीओ के माध्यम से कंपनी उसके स्टॉक को सार्वजनिक और न्यूजीज माध्यमों के माध्यम से निवेशकों के लिए उपलब्ध कराती है ताकि वे उसे खरीद सकें. आईपीओ के माध्यम से कंपनी अधिकतर अपने स्टॉक के लिए नए निवेशकों को खींचने की कोशिश करती है और इसके माध्यम से कंपनी अधिकतर पूंजी एकत्र करके अपने विकास और वित्तीय योजनाओं को पूरा करती है. यह निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प होता है क्योंकि यह उन्हें एक सार्वजनिक कंपनी के मालिक बनाने का अवसर प्रदान करता है.

आईपीओ में निवेश कैसे करें

आईपीओ में निवेश करने से पहले संबंधित दस्तावेजों को पूरी तरह समझें. इसमें निवेश जोखिम भरा होता है. ऐसे में किसी वित्तीय सलाहकार की मदद लें. आईपीओ की सदस्यता लेने के लिए, आपके पास एक डीमैट खाता होना चाहिए. यदि आपके पास कोई नहीं है, तो आप डीमैट खाता खोलने के लिए एक पंजीकृत स्टॉकब्रोकर या डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट (डीपी) से संपर्क कर सकते हैं. इसके बाद, एक पंजीकृत स्टॉकब्रोकर चुनें जो आईपीओ सेवाएं प्रदान करता है. आप इसे ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से या व्यक्तिगत रूप से ब्रोकर के कार्यालय में जाकर कर सकते हैं. आईपीओ घोषणाओं और उनके विवरणों से अपडेट रहें. आगामी आईपीओ के बारे में जानकारी आमतौर पर स्टॉक एक्सचेंजों, वित्तीय समाचार पत्रों की वेबसाइटों और आईपीओ जारी करने वाली कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होती है. एक बार जब आप एक आईपीओ चुन लेते हैं जिसकी आप सदस्यता लेना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version