विस्तारा एयरलाइंस को मिला बोइंग का पहला ड्रीमलाइनर विमान

Vistara Airlines, Boeing, first Dreamliner, aircraft घरेलू विमानन कंपनी विस्तार को बोइंग के पहले ड्रीमलाइनर विमान की आपूर्ति हो गयी है. कंपनी बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान का परिचालन करने वाली पहली भारतीय विमानन कंपनी बन जाएगी. कंपनी के अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया कि इस विमान की पंजीयन संख्या वीटी-टीएसडी है.

By PankajKumar Pathak | February 28, 2020 4:21 PM
an image

घरेलू विमानन कंपनी विस्तार को बोइंग के पहले ड्रीमलाइनर विमान की आपूर्ति हो गयी है. कंपनी बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान का परिचालन करने वाली पहली भारतीय विमानन कंपनी बन जाएगी. कंपनी के अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया कि इस विमान की पंजीयन संख्या वीटी-टीएसडी है.

यह विमान शुक्रवार को यहां से बोइंग के संयंत्र से उड़ान भरेगा और शनिवार को दोपहर दो बजे दिल्ली पहुंचेगा. विस्तार ने बोइंग से छह ड्रीमलाइनर विमान खरीदे है. दूसरा ड्रीमलाइनर भी कंपनी को जल्द ही मिलने वाला है. इस विमान में तीन श्रेणियों बिजनेस, प्रीमियम इकोनॉमी और इकोनॉमी में 299 सीटें हैं. अधिकारियों ने बताया कि इस विमान की तीनों श्रेणियों में हर सीट के साथ पैनासोनिक का एचडी डिस्प्ले वाला टेलीविजन लगा है तथा इसमें वाईफाई इंटरनेट की भी सुविधा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version