15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vistara ने 10% घटायी उड़ानों की संख्या, अब इस महीने महंगे हो सकते हैं फ्लाइट के टिकट

Vistara Airlines: पिछले एक सप्ताह से पायलटों की कम संख्या से जूझ रहे टाटा ग्रुप की विस्तारा एयरलाइंस ने अपनी उड़ानों में कटौती करने की घोषणा की है. कंपनी के फैसले से हवाई यात्रा करने वाले सभी यात्रियों पर प्रभाव पड़नें की आशंका है. बताया जा रहा है कि विमानन कंपनी की ऐसी स्थिति में सुधार अगले महीने हो सकती है.

Vistara Airlines: परेशानी में घिरी टाटा ग्रुप की विमानन कंपनी विस्तारा पिछले सप्ताह से घोर परेशानी से जूझ रही है. इस बीच, कंपनी ने मुश्किल से बचने के लिए नया फॉर्मूल तैयार किया है. कम पायलटों की संख्या को देखते हुए कंपनी ने इस पूरे महीने अपनी 10 प्रतिशत तक उड़ानों को रद्द करने का फैसला किया है. ऐसे में हवाई सफर करने वाले लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है. उन्हें महंगे किराये का सामना करना पड़ सकता है. कंपनी के द्वारा रोज कम से कम 350 उड़ानों का परिचालन किया जाता है. मगर अब, विस्तारा 25-30 उड़ानें रोज कम करने पर विचार कर रही है.

300 से ज्यादा उड़ानों को करना था संचालित

विस्तारा को 31 मार्च से शुरू हुए समर शेड्यूल में प्रतिदिन 300 से अधिक उड़ानें संचालित करनी थीं. कंपनी के एक प्रवक्ता ने रविवार को बयान में कहा कि हम सावधानीपूर्वक अपने परिचालन को प्रतिदिन लगभग 25-30 उड़ानों तक कम कर रहे हैं. यह हमारी दैनिक परिचालन क्षमता का लगभग 10 प्रतिशत है. यह हमें फरवरी, 2024 के अंत में उड़ान संचालन के उसी स्तर पर वापस ले जाएगा, और रोस्टरों में बहुत आवश्यक लचीलापन और बफर प्रदान करेगा. कंपनी के अनुसार, ये रद्दीकरण ज्यादातर घरेलू नेटवर्क पर और ग्राहकों की असुविधा को कम करने के लिए समय से काफी पहले किए जाते हैं. कंपनी ने कहा कि सभी प्रभावित यात्रियों को पहले ही अन्य उड़ानों में, जैसा लागू हो, पुनः समायोजित कर दिया गया है.

Also Read: इस सप्ताह बाजार में आएंगे तीन कंपनियों के आईपीओ, पैसा लगाने से पहले जानें पूरी बात

क्या कहते हैं कंपनी के सीईओ

इस सप्ताह की शुरुआत में कई पायलटों की तबीयत खराब होने के कारण कंपनी को बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. शुक्रवार को विस्तारा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनोद कन्नन ने कहा कि उड़ान में व्यवधान का मुख्य कारण बढ़ा हुआ रोस्टर है. एयरलाइन पायलटों के साथ चर्चा के बाद वर्तमान रोस्टर प्रणाली की समीक्षा करेगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि यात्रियों की संख्या में कोई असामान्य वृद्धि नहीं हुई है. एयर इंडिया के साथ विलय की प्रक्रिया से गुजर रही टाटा समूह की एयरलाइन ने पायलटों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अस्थायी रूप से उड़ान संचालन कम कर दिया है. कंपनी को मई तक स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है. एयरलाइन के अनुसार, पायलटों के अधिक उपयोग के साथ एक सख्त रोस्टर हालिया व्यवधानों का मुख्य कारण है. नए अनुबंध के बारे में पायलटों के एक वर्ग के बीच चिंताएं भी हैं, जिससे वेतन में संशोधन भी होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें