Vodafone CEO Nick Read देंगे पद से इस्तीफा, अब उनकी जगह कौन संभालेंगे कंपनी?

Vodafone समूह के सीईओ निक रीड जल्द ही अपने पद से इस्तीफा देने वाले हैं. इस बात की पुष्टि खुद कंपनी ने की है. रिपोर्ट्स की अगर माने तो उनके जाने के बाद इस पद की जिम्मेदारी मार्गेरिटा डेला वैले लेने वाले हैं. निक रीड 31 दिसंबर तक अपने पद पर कार्यरत रहेंगे.

By Vyshnav Chandran | December 6, 2022 12:12 PM

Vodafone CEO Nick Read: टेलीकॉम नेटवर्क कंपनी वोडाफोन के लिए अचानक से मुसीबतें बढ़ गयी है. हाल ही में एक खबर आयी है जिससे पता चला है कि Vodafone के CEO Nick Read ने कंपनी को छोड़ देने की बात कही है. वोडाफोन ने इस खबर की पुष्टि खुद की है. कंपनी की अगर माने तो Nick Read इस साल के अंत तक अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. Nick Read पिछले चार सालों से कंपनी के प्रमुख के रूप में काम कर रहे हैं. Nick के कंपनी छोड़कर जाने के बाद उनकी जगह पर कंपनी अंतरिम CEO के तौर पर कंपनी के फाइनेंस चीफ Margherita Della Velle को उनके स्थान पर नियुक्त करेगी. जानकारी के लिए बता दें 31 दिसंबर को अपने पद से इस्तीफा देने के बाद Nick 31 मार्च 2023 तक बोर्ड में सलाहकार के रूप में काम करेंगे.

20 साल बाद कंपनी को कहेंगे अलविदा

कंपनी एक CEO Nick Read के कंपनी को छोड़कर जाने के बात पर कंपनी ने अपना बयान देते हुए कहा कि Nick लगभग 20 सालों से कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं. लेकिन इस साल दिसंबर को Nick कंपनी को अलविदा कहने वाले हैं. साल 2018 में उनकी नियुक्ति कंपनी के CEO के रूप में हुई थी. नियुक्ति होने के बाद उन्होंने स्थानीय, क्षेत्रीय और वैश्विक कार्यकारी भूमिकाएं निभायीं हैं. कोरोना महामारी के दौरान भी इन्होने कंपनी को इस दौर से निकालने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. केवल यही नहीं Nick ने यूरोपियन और अफ्रीकन मार्केट में फोकस बढ़ाने के लिए कंपनी के ऐसेट्स भी बेचे. Nick ने Vodafone ग्रुप के टावर इंफ्रास्ट्रक्चर को भी एक अलग यूनिट में बदला है.

सलाहकार की भूमिका निभाएंगे Nick Read

31 दिसंबर को अपने पद से इस्तीफा देने के बाद Nick Vodafone के सलाहकार की भूमिका निभाते दिखाई देंगे. जानकारी के लिए बता दें Nick 31 मार्च 2023 तक सलाहकार के पद पर रहेंगे. केवल यही नहीं वोडाफोन समूह के अंतरिम मुख्य कार्यकारी नियुक्त किए जाने के अलावा Margherita Della Velle भी समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में कार्यरत रहेंगे. कंपनी ने अपने एक बयान में यह भी कहा कि हम एक नये कार्यकारी के तलाश करने में लग गए हैं और सभी प्रक्रियाएं भी शुरू कर दी गयी है.

Nick Read ने कही यह बात

Nick Read ने अपने एक बयान में बताया कि- मैं बोर्ड के इस फैसले से पूरी तरह से सहमत हूं और अब समय आ गया है कि कंपनी की बागडोर कोई नया लीडर संभाले. जो नया लीडर आएगा वह Vodafone की ताकतों को और क्षमताओं को और भी बेहतर बना सकेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version