Vodafone Idea FPO Listing: वोडाफोन-आइडिया के FPO वाले शेयर 10% डिस्काउंट पर हुए लिस्ट, 12 रुपये पर खुला स्टॉक

vodafone Idea FPO Listing: देश के सबसे बड़े एफपीओ के शेयरों की लिस्टिंग आज हुई. वोडाफोन आईडिया के एफपीओ के लिस्टिंग में कंपनी के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला मौजूद थे. कंपनी के शेयर 10 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुए हैं.

By Madhuresh Narayan | April 25, 2024 11:54 AM
an image

Vodafone Idea FPO Listing: एक्सचेंज में वोडाफोन-आइडिया के एफपीओ वाले शेयरों की आज लिस्टिंग हो गयी. ये देश का सबसे बड़ा फॉलोऑन पब्लिक ऑफर (FPO) था. इसे निवेशकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. बोली लगाने के आखिरी दिन इसे सात गुना अभिदान मिला था. हालांकि, आज एफपीओ के शेयरों की लिस्टिंग 10 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ हुई है. कंपनी के स्टॉक की लिस्टिंग में आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला भी मौजूद थे. उन्होंने खुशी जताते हुए निवेशकों और सरकार का धन्यवाद दिया है. साथ ही, कहा कि वोडाफोन आइडिया राष्ट्रीय संपत्ति है. एफपीओ से मिले पैसों का कंपनी नेटवर्क एक्सपेंशन और टेक्नोलॉजी पर खर्च करेगी. इसके बाद, वोडा-आइडिया 2.0 की शुरुआत की जाएगी.

क्या था एफपीओ का डिटेल

खुदरा निवेशकों के बोली लगाने के लिए एफपीओ 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक खोला गया था. वाडाफोन आइडिया लिमिटेड एफपीओ 10 रुपये के अंकित मूल्य के 16,363,636,363 इक्विटी शेयरों का एक मुख्य-बोर्ड FPO है. एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड FPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इश्यू के रजिस्ट्रार हैं. वाडाफोन आइडिया लिमिटेड ने एफपीओ के लिए प्राइस बैंड 10 से 11 रुपये तय किया गया था.

Also Read: Kotak Mahindra Bank का धम से गिरा भाव, 10% टूटा स्टॉक, रिजर्व बैंक ने जानें क्यों की सख्ती

पैसों का क्या करेगी कंपनी

एफपीओ के तहत 10-11 रुपये प्रति शेयर के मूल्य दायरे में पेशकश की गई थी. यह शेयरों के मौजूदा बाजार भाव से कम है. इस निर्गम में पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) और एचएनआई खंड में अब तक की सबसे अधिक खरीद हुई. पहली बार 6,300 करोड़ रुपये के बड़े खुदरा हिस्से को भी पूर्ण अभिदान मिला. एफपीओ शेयरों को 25 अप्रैल को बाजार में सूचीबद्ध करने का लक्ष्य है. वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का यह एफपीओ अब तक का सबसे बड़ा है. इससे पहले, भारतीय बाजार में सबसे बड़ा एफपीओ वर्ष 2020 में यस बैंक का 15,000 करोड़ रुपये का था. इस एफपीओ से जुटाई गई राशि से वोडाफोन आइडिया को दूरसंचार बाजार में अपनी स्थिति सुधारने में मदद मिलेगी. यह धनराशि कंपनी को 5जी सेवाओं की पेशकश करने और 4जी सेवाओं का नेटवर्क मजबूत करने में मदद करेगी. इसके अलावा बकाया कर्ज के भुगतान के लिए वित्त जुटाने में भी मदद मिलेगी.

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार या आईपीओ में निवेश बाजार जोखिम के अंतर्गत है. किसी भी शेयर में निवेश से पहले अच्छे वित्तीय सलाहकार से पूरी जानकारी लें. हम किसी कंपनी में निवेश के लिए प्रेरित नहीं कर रहे हैं.)

Exit mobile version