10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vodafone Idea FPO: पैसा लगाने के लिए खुल गया भारत का सबसे बड़ा एफपीओ, स्टॉक में आयी तेजी, जानें GMP और डिटेल

Vodafone Idea FPO: खुदरा निवेशकों के बोली लगाने के लिए वोडाफोन आइडिया का एफपीओ आज से खुल गया है. इसके साथ ही, एफपीओ के शेयरों पर ग्रे मार्केट में भी प्रीमियम बढ़ गया है. कंपनी ने एंकर निवेशकों के माध्यम से कंपनी ने 5400 करोड़ रुपये जुटाए. इस एफपीओ के लिए निवेशक 22 अप्रैल तक बोली लगा सकते हैं.

Vodafone Idea FPO: आदित्य बिरला ग्रुप (Aditya Birla Group) टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आईडिया लिमिटेड बाजार में आज निवेशकों के लिए देश का सबसे बड़ा एफपीओ लेकर आयी है. खुदरा निवेशक आज से इस एफपीओ के लिए बोल लगा सकते हैं. कंपनी को कोशिश एफपीओ के माध्यम से बाजार से 18 हजार करोड़ रुपये जमा करने की है. इससे पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों के माध्यम से कंपनी ने 5400 करोड़ रुपये जुटाए. वोडाफोन आइडिया ने बीएसई को दी जानकारी में बताया कि एंकर बुक की सदस्यता लेने वाले प्रमुख निवेशकों में जीक्यूजी पार्टनर्स, यूबीएस, मॉर्गन स्टेनली इंडिया इन्वेस्टमेंट फंड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस, गोल्डमैन सैक्स और फिडेलिटी शामिल हैं. इस एफपीओ के लिए निवेशक 22 अप्रैल तक बोली लगा सकते हैं.

एफपीओ से स्टॉक में आयी तेजी

वोडाफोन आइडिया के स्टॉक में गुरुवार को एफपीओ को खुदरा निवेशकों के लिए खोलने के बाद, तेजी देखने को मिल रहा है. दोपहर 12.56 बजे कंपनी का स्टॉक 3.86 प्रतिशत यानी 50 पैसे की तेजी के साथ 13.45 रुपये पर कारोबार कर रहा है. पिछले पांच दिनों में कंपनी ने निवेशकों को 5 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. जबकि, छह माही आधार पर 15.38 प्रतिशत और सालाना आधार पर 123.14 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

Also Read: एलन मस्क का मेगा प्लान, भारतीय स्टार्टअप से करेंगे मुलाकात, अब स्पेसएक्स की भी हो सकती है एंट्री

Vodafone Idea
Vodafone Idea Share price.

कितना करना होगा निवेश

खुदरा निवेशकों को कम से कम एक लॉट में निवेश करना होगा. एक लॉट में 1298 शेयर हैं. इसका अर्थ है कि निवेशक को कम से कम 14,278 रुपये खर्च करना होगा. वहीं, एसएनआईआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 15 लॉट है. इसका अर्थ है कि उन्हें 19,470 शेयर अलॉट किया जाएगा. इसके लिए उन्हें 214,170 रुपये निवेश करना होगा. बीएनआईआई वर्ग के निवेशको को कम से कम 92,158 शेयर के लिए यानी 1,013,738 रुपये निवेश करना होगा.

क्या एफपीओ का प्राइस बैंड

कंपनी के द्वारा एफपीओ का प्राइस बैंड 10 रुपये से 11 रुपये प्रति यूनिट के बीच निर्धारित किया गया है.

क्या है ग्रे मार्केट में हलचल

वोडाफोन आईडिया के एफपीओ पर प्रति शेयर सुबह 11.55 बजे तक 11 रुपये के प्राइस बैंड के साथ, 1.70 रुपये का प्रीमियम मिल रहा है. इससे अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹12.7 (कैप कीमत + आज का GMP) है.

क्या होता है एफपीओ

एफपीओ यानी फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर किसी भी शेयर मार्केट में लिस्ट कंपनी के द्वारा अपने निवेशकों के लिए फिर से शेयर जारी किया जाता है. इसके जरिये कंपनी बाजार से एक्सट्रा फंड जमा करती है.

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार या आईपीओ में निवेश बाजार जोखिम के अंतर्गत है. किसी भी शेयर में निवेश से पहले अच्छे वित्तीय सलाहकार से पूरी जानकारी लें. हम किसी कंपनी में निवेश के लिए प्रेरित नहीं कर रहे हैं.)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें