Vodafone Idea FPO: कल से मिलेगा वोडाफोन-आइडिया के एफपीओ में पैसा लगाने का मौका, मगर पहले जान लें पूरी डिटेल

Vodafone Idea FPO: भारतीय बाजार की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के निदेशक मंडल ने 18,000 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों के एफपीओ को मंजूरी दे दी है. इसके लिए खुदरा निवेशक, 18 अप्रैल से बोली लगा सकेंगे. इससे पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 5400 करोड़ रुपये जमा कर लिया है.

By Madhuresh Narayan | April 17, 2024 1:20 PM
an image

Vodafone Idea FPO: भारतीय बाजार की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वाडाफोन आइडिया लिमिटेड निवेशकों के लिए फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) लाने की घोषणा की है. कंपनी की कोशिश एफपीओ के माध्यम से 18 हजार करोड़ रुपये जमा करना है. कंपनी के द्वारा 16 अप्रैल को एंकर निवेशकों के लिए एक स्पेशल सेशन रखा गया था. एंकर निवेशकों के माध्यम से कंपनी ने 5400 करोड़ रुपये जुटाए. वोडाफोन आइडिया ने बीएसई को दी जानकारी में बताया कि एंकर बुक की सदस्यता लेने वाले प्रमुख निवेशकों में जीक्यूजी पार्टनर्स, यूबीएस, मॉर्गन स्टेनली इंडिया इन्वेस्टमेंट फंड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस, गोल्डमैन सैक्स और फिडेलिटी शामिल हैं. वोडाफोन-आइडिया के अनुसार, उसके निदेशक मंडल की पूंजी जुटाने वाली समिति ने एंकर निवेशकों को कंपनी के 4,90,90,90,908 इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दे दी थी. इससे पहले वोडाफोन-आइडिया के निदेशक मंडल ने 18,000 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयर के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) को मंजूरी दी थी.

कब से कर सकते हैं निवेश

खुदरा निवेशकों के बोल लगाने के लिए एफपीओ 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक खुला रहेगा. वाडाफोन आइडिया लिमिटेड एफपीओ 10 रुपये के अंकित मूल्य के 16,363,636,363 इक्विटी शेयरों का एक मुख्य-बोर्ड FPO है. एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड FPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इश्यू के रजिस्ट्रार हैं.

कितना है प्राइस बैंड

वाडाफोन आइडिया लिमिटेड ने एफपीओ के लिए प्राइस बैंड 10 से 11 रुपये तय किया है.

कितना करना होगा निवेश

खुदरा निवेशकों को कम से कम एक लॉट में निवेश करना होगा. एक लॉट में 1298 शेयर हैं. इसका अर्थ है कि निवेशक को कम से कम 14,278 रुपये खर्च करना होगा. वहीं, एसएनआईआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 15 लॉट है. इसका अर्थ है कि उन्हें 19,470 शेयर अलॉट किया जाएगा. इसके लिए उन्हें 214,170 रुपये निवेश करना होगा. बीएनआईआई वर्ग के निवेशको को कम से कम 92,158 शेयर के लिए यानी 1,013,738 रुपये निवेश करना होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version