Loading election data...

वोडाफोन-आइडिया ने स्पेक्ट्रम बकाये की किस्त के रूप में 3,043 करोड़ रुपये का किया भुगतान

प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों में शुमार वोडाफोन-आइडिया पर एजीआर के रूप में करीब 53 हजार करोड़ रुपये का बकाया है. इसके अलावा, इस पर स्पेक्ट्रम का पैसा भी बाकी है, जिसका भुगतान किया जाना बाकी है. मंगलवार को इस कंपनी ने करीब 3,043 करोड़ रुपये स्पेक्ट्रम बकाया के रूप में भुगतान किया है.

By KumarVishwat Sen | March 3, 2020 4:43 PM
an image

नयी दिल्ली : संकट में फंसी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन-आइडिया ने दूरसंचार विभाग को 3,043 करोड़ रुपये के विलंबित स्पेक्ट्रम बकाया का भुगतान किया है. सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. दूरसंचार कंपनियों द्वारा पिछली नीलामियों में खरीदे गये स्पेक्ट्रम की किस्त का अनिवार्य रूप से भुगतान करना होता है. वोडाफोन-आइडिया ने इसी के तहत भुगतान किया है.

वोडाफोन-आइडिया द्वारा स्पेक्ट्रम बकाया का भुगतान इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि कंपनी पर समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) की करीब 53,000 करोड़ रुपये की देनदारी बनती है. कंपनी ने अभी तक दो किस्तों में एजीआर देनदारी का 3,500 करोड़ रुपये चुकाया है. दूरसंचार विभाग सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की कि कंपनी ने विलंबित स्पेक्ट्रम देनदारी का 3,043 करोड़ रुपये का भुगतान किया है.

दूरसंचार कंपनियों द्वारा स्पेक्ट्रम बकाया के भुगतान की अभी यह आखिरी किस्त होगी. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले साल स्पेक्ट्रम भुगतान पर दो साल की छूट देने की मंजूरी दी थी. यानी दूरसंचार कंपनियों को दो साल तक स्पेक्ट्रम के पिछले बकाया का भुगतान नहीं करना होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version