Vodafone Share Price: शेयर बाजार में वोडाफोन आइडिया का धमाल, एजीआर छूट की अटकलों से शेयर उछले
Vodafone Share: वोडाफोन आइडिया के शेयरों में शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, एजीआर छूट की अटकलों से स्टॉक में तेजी, निवेशकों की उम्मीदों में बढ़ोतरी, जानें पूरी डिटेल और ट्रेंड्स
Vodafone Share Share Price Update: शेयर बाजार में वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल के शेयरों में तेजी देखी गई है. यह उछाल उन रिपोर्टों के बाद आया है, जिनमें कहा गया है कि केंद्र सरकार एजीआर (एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू) बकाया पर आंशिक छूट देने पर विचार कर रही है. संभावित राहत का उद्देश्य भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया की देनदारियों को क्रमशः ₹38,000 करोड़ और ₹52,000 करोड़ तक कम करना है.
केंद्रीय बजट 2025 में हो सकती है घोषणा
रिपोर्ट के अनुसार, सरकार 1 फरवरी 2025 को पेश होने वाले केंद्रीय बजट के दौरान एजीआर जुर्माने और ब्याज घटक में छूट की घोषणा कर सकती है. इस राहत का मुख्य उद्देश्य टेलीकॉम सेक्टर को वित्तीय स्थिरता प्रदान करना है.
वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल का बकाया
वोडाफोन आइडिया का एजीआर बकाया ₹80,000 करोड़ होने का अनुमान है, जबकि भारती एयरटेल का ₹42,000 करोड़. सितंबर 2024 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा क्यूरेटिव याचिका खारिज किए जाने के बाद इन टेलीकॉम कंपनियों ने सरकार से राहत की अपील की थी.
Also Read : कल्याण ज्वेलर्स के शेयर में 7% की तेजी, मोतीलाल ओसवाल ने रिश्वतखोरी के आरोपों को बताया निराधार
आईआईएफएल सिक्योरिटीज का आकलन
ब्रोकरेज फर्म IIFL सिक्योरिटीज ने बताया कि एजीआर राहत से वोडाफोन आइडिया को अल्पकालिक बढ़त मिल सकती है और इसके शेयर का उचित मूल्य ₹10 प्रति शेयर तक हो सकता है. हालांकि, टैरिफ बढ़ोतरी के बिना कंपनी की दीर्घकालिक स्थिरता मुश्किल बनी रहेगी.
टैरिफ बढ़ोतरी की संभावना
IIFL का मानना है कि 2025 के अंत तक टैरिफ में 15% तक की वृद्धि संभव है. हालांकि, यह बढ़ोतरी केवल प्रीमियम योजनाओं तक सीमित रह सकती है, जबकि प्रवेश स्तर की योजनाओं को अप्रभावित रखा जा सकता है.
ऋण उगाहने की संभावना
एजीआर राहत से वोडाफोन आइडिया को वित्त वर्ष 2027 तक ₹50,000-₹55,000 करोड़ के पूंजीगत व्यय कार्यक्रम को पूरा करने में मदद मिल सकती है. साथ ही, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया का वार्षिक नकद भुगतान क्रमशः ₹8,400 करोड़ और ₹11,500 करोड़ तक घट सकता है.
सरकार के इक्विटी में बदलने की संभावना
रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि सरकार वोडाफोन आइडिया के बकाया का कुछ हिस्सा इक्विटी में बदलने पर विचार कर सकती है, जिससे कंपनी को दीर्घकालिक राहत मिल सकेगी.
विश्लेषकों की सिफारिश
वोडाफोन आइडिया पर कवरेज करने वाले 22 विश्लेषकों में से:
- 13 ने ‘सेल’ की सिफारिश दी है.
- 5 ने ‘होल्ड’ की सलाह दी है.
- 4 ने ‘खरीदें’ रेटिंग दी है.
वोडाफोन आइडिया के शेयर में तेजी
शेयर बाजार में वोडाफोन आइडिया के शेयर 14.93% बढ़कर ₹10.47 पर बंद हुए. यह शेयर अपने FPO मूल्य ₹11 से 36% ऊपर है, हालांकि 2024 के उच्चतम स्तर ₹19.18 प्रति शेयर से अभी भी 22% नीचे है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.