आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कराना अनिवार्य हो गया है. आयकर भरते समय अगर आपका पैन और आधार लिंक नहीं होगा, तो रिटर्न फाइल करना मुश्किल हो जाएगा. इसलिए आधार-पैन लिंकिंग को लेकर कई बार नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. अब इस समय एक और दस्तावेज वोटर आईडी को आधार से लिंक करने को लेकर खबर चल रही है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि सरकार ने वोटर आईडी को आधार से लिंक कराना अनिवार्य हो गया है. हम यहां इस वायरल मैसेज की सच्चाई आपको बताने वाले हैं.
वोटर आईडी-आधार कार्ड लिंकिंग को लेकर क्या किया जा रहा दावा
सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है. वायरल मैसेज में सबसे पहले चुनाव कानून (संशोधन) बिल 2021का जिक्र किया गया है. ब्लू टीक ट्विटर आईडी से ट्वीट किया गया है और लिखा गया है कि चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक, 2021 के अनुसार अब वोटर आईडी और आधार को लिंक करना अनिवार्य है.
क्या वाकई में जरूरी है वोटर आईडी और आधार कार्ड लिंकिंग
वोटर आईडी और आधार कार्ड लिंकिंग को लेकर वायरल हो रहे मैसेज की पड़ताल पीआईबी फैक्ट चेक की टीम ने की. जिसमें पाया गया कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है. पीआईबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से वायरल मैसेल को शेयर किया और लिखा, यह दावा फर्जी है. आप अपनी मर्जी से आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक कर सकते हैं. यह अनिवार्य नहीं है.
Also Read: Voter Id Card: वोटर आईडी कार्ड बनाना अब हुआ और आसान, घर बैठे ऐसे करें अप्लाई
It is being claimed that as per the Election Laws (Amendment) Bill, 2021, it is now '𝐦𝐚𝐧𝐝𝐚𝐭𝐨𝐫𝐲' to link Voter ID & Aadhaar#PIBFactCheck
◾️This claim is #Fake
◾️It's '𝐯𝐨𝐥𝐮𝐧𝐭𝐚𝐫𝐲' to link an Aadhaar card with a Voter ID card@ECISVEEP🔗https://t.co/mtIel6E4s9 pic.twitter.com/tTZ4UukMmB
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) February 9, 2023
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.