Voter ID Card Updates: घर बैठे बदल सकते हैं वोटर आईडी कार्ड में अपना पता, यहां जानें पूरी प्रक्रिया

Voter ID Card आज के समय में अहम दस्तावेजों में एक है. ऐसे में वोटर आईडी कार्ड में कार्डधारक का नाम और पता से संबंधित जानकारी अपडेट रखना जरूरी हो जाता है. बता दें कि मतदाता पहचान पत्र में पता और कार्डधारक के नामांकित निर्वाचन क्षेत्र सहित मतदाता के बारे में अन्य जानकारी होती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2022 10:04 PM

Voter ID Card Update News वोटर आईडी कार्ड आज के समय में अहम दस्तावेजों में एक है. ऐसे में वोटर आईडी कार्ड में कार्डधारक का नाम और पता से संबंधित जानकारी अपडेट रखना जरूरी हो जाता है. बता दें कि मतदाता पहचान पत्र में पता और कार्डधारक के नामांकित निर्वाचन क्षेत्र सहित मतदाता के बारे में अन्य जानकारी होती है. मतदाता को अपने रजिस्टर्ड निर्वाचन क्षेत्र से वोट डालने की अनुमति मिलती है.

इस कारण अपडेट करना होता है जरूरी

इस कारण नए शहर में जाने के साथ ही वहां एक मतदाता के तौर पर आपका रजिस्ट्रेशन जरूरी हो जाता हैं. अगर आप भी नए शहर में मतदान करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको अपने वोटर आईडी कार्ड को नए पता के साथ अपडेट करना होगा. साथ ही यह भी सुनिश्चित करना होगा कि वोटर लिस्ट में आपका नाम जोड़ा गया है. आज हम आपको बताने जा रहे है कि अपने वोटर आईडी कार्ड में घर बैठे कैसे बदल सकते है अपना पता.

ऐसे करें अपडेट

– आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल https://www.nvsp.in/ का उपयोग करके ऑनलाइन रिक्वेस्ट डालनी होगी.

– यदि आपके पास अकाउंट नहीं है, तो लॉगिन स्क्रीन के नीचे रजिस्टर नाउ के बटन पर क्लिक करें.

– फिर अपने मतदाता पहचान पत्र पर पता बदलने के लिए माइग्रेशन टू अदर प्लेस ऑप्शन पर क्लिक करें.

– यहां आप अपने वोटर आईडी या परिवार के लिए परिवर्तन करना चाहते है, विकल्प का चुनाव करें.

– अपने वोटर आईडी कार्ड में पता बदलने के लिए सेल्फ ऑप्शन सिलेक्ट करें, अन्यथा परिवार का चुनाव करें.

– आप अपने निर्वाचन क्षेत्र के भीतर या अपने निर्वाचन क्षेत्र के बाहर जा रहे हैं, सिलेक्ट करें.

– अब आपके सामने फॉर्म 6 खुल जाएगा. यहां आपको अपनी वर्तमान स्थिति, पता, निर्वाचन क्षेत्र और दूसरी डिटेल्स डालनी होंगी.

– साथ ही, आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी, डाक पता, स्थायी पता आदि दर्ज करने के लिए कहा जाएगा.

– सब कुछ भर जाने के बाद, अपने पते और उम्र के प्रमाण के साथ अपना फोटो अपलोड करें.

– फॉर्म 6 के आखिर में सेल्फ डिकलेयरेशन भरें, कैप्चा दर्ज करने के साथ हीरिक्वेस्ट सबमिट करें.

– रिक्वेस्ट सबमिट करने के बाद, आपको कन्फर्मेशन प्राप्त होगा.

– परिवर्तन किए जाने के बाद, आपके वर्तमान पते पर एक नया मतदाता पहचान पत्र दिया जाएगा.

Also Read: अगर आपके पास भी एक से अधिक बैंक में अकाउंट है, तो हो जाएं सावधान, झेलनी पड़ सकती है परेशानी

Next Article

Exit mobile version