Voter ID Card News: वोटर कार्ड से जुड़ी समस्‍या का सामाधान आपके मोबाइल पर, घर बैठे करें ये काम

Voter ID Card News: ऐप की बात करें तो इसका नाम वोटर हेल्पलाइन एंड्रॉयड 2021 है. इसे आप अपने स्‍मार्टफोन में प्लेस्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2021 1:53 PM

यदि आपको वोटर कार्ड को लेकर कोई समस्या है और आप इसे लेकर परेशान हैं तो आगे की खबर आपके काम की है. अपनी परेशानी चुटकी में ठीक हो जाएगी. दरअसल भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से एक ऐप लाया गया है जो आपके स्‍मार्टफोन में आसानी से डाउनलोड हो जाएगा.

इस ऐप की बात करें तो इसका नाम वोटर हेल्पलाइन एंड्रॉयड 2021 है. इसे आप अपने स्‍मार्टफोन में प्लेस्टोर में जाकर वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यदि आपने इसे अपने फोन में डाउनलोड कर लिया है तो अब आप आसानी से अपना पहचान पत्र इस के माध्यम से डाउनलोड करने में सक्षम हैं. यही नहीं अपना नाम मतदाता सूची में खोजने में आपको परेशानी भी नहीं होगी. यदि आपको कोई शिकायत है तो यहां आप उसे दर्ज करवा सकते हैं. साथ ही फॉर्म भी भर सकते हैं

आइए जानते हैं कैसे आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं…

-ऐप डाउनलोड करने की पहली शर्त है कि आपके पास पास स्मार्टफोन होना चाहिए।  

-अपने स्मार्टफोन में प्लेस्टोर को ओपन कर लें

-प्लेस्टोर पर वोटर हेल्पलाइन एंडरॉयइड टाइप करने का काम करें.

-ऐप को डाउनलोड करने के लिए इंस्टॉल पर क्लिक करने का काम करें.

-ऐप डाउनलोड होने के बाद एक स्क्रीन पर पेज ओपन होगा. उसको एग्री पर क्लिक कर दें.

-जैसे ही आप क्लिक करेंगे. आपको कई सारे विकल्प नजर आने लगेंगे.

नोट: विकल्पों में आपको वोटर रजिस्ट्रेशन, शिकायत, वोटर इनफार्मेशन, बूथ सूचना, उम्मीदवार सूचना जैसे कई ऑपशन नजर आएंगे.

Also Read: Voter ID Card News: बिना वोटर आईडी ऐसे करें मतदान, जान लें ये काम की बात
इन कामों में आपको होगी आसानी

-आप अपना नाम मतदान सूची में आसानी से देखने में सक्षम होंगे.

-मतदान कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन आसानी से करने में आप सक्षम हैं.

-मतदान से सम्बंधित कोई भी शिकायत ऐप के माध्यम से आसानी से आप करने में सक्षम हैं.

आपको बता दें कि अगले साल यानी 2022 में उत्तर प्रदेश और पंजाब सहित पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं. इन राज्यों के लोगों के लिए यह ऐप सहायक होगा. यहां के लोगों की परेशानी इस ऐप के माध्‍यम से दूर होगी.

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version