Loading election data...

Voter Id With Aadhaar link: आधार को वोटर आईडी से लिंक करने का ये है आसान तरीका, घर बैठे करें अप्लाई

चुनाव आयोग के अनुसार किसी मतदाता के एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों की सूची में नाम दर्ज होने पर आसानी से पता लगाया जा सकेगा. इसके अलावा, फर्जी वोटिंग को रोकने के लिए आयोग इस तरह के कदम उठा रही है.

By Piyush Pandey | September 14, 2022 1:01 PM

देश में आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) को लिंक करने की मुहिम शुरू हो गई है. चुनाव आयोग ने फर्जी वोटिंग को रोकने के लिए यह कदम उठाया है. वोटर आईडी को आधार से लिंक कराने के लिए 31 मार्च 2023 तक का समय दिया गया है, हालांकि, इसे लेकर आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, आप घर बैंठे आसानी से लिंक करा सकता हैं. आईए जानते हैं कैसे?

चुनाव आयोग ने दी ये जानकारी

वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक संबंधित जानकारी देते हुए चुनाव आयोग ने कहा है कि मतदाताओं की पहचान को स्थापित करने और मतदाता सूची में पहचान को प्रमाणीकरण के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. आयोग के अनुसार, किसी मतदाता के एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों की सूची में नाम दर्ज होने पर आसानी से पता लगाया जा सकेगा. हालांकि चुनाव आयोग ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि आधार कार्ड को वोटर आईडी से जोड़ना जरूरी है या नहीं.

Also Read: Aadhaar Card Update: ऐसे आसानी से बदलें आधार कार्ड में मोबाइल नंबर, यहां जानें पूरी प्रक्रिया
वोटर कार्ड को आधार से ऐसे करें लिंक

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन के एप्लीकेशन को अपने फोन में डाउनलोड करें.

  • एप्लीकेशन के डाउनलोड होतो ही आपको I Agree का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसपर क्लिक करें.

  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन में Electoral Authentication Form 6B के ऑप्शन पर क्लिक करना है, जिसके तुरंत बाद यह प्रक्रिया को पूर्ण करने का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसे चुन लें.

  • यहां आपसे मोबाइल नंबर दर्ज करने को कहा जाएगा. याद रहें यहां आधार कार्ड में लिंक किए हुए मोबाइल नंबर को की दर्ज करें, जिसके बाद आपके इस नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा.

  • ओटीपी नंबर दर्ज करने के बाद Yes I have Voter ID के ऑप्शन पर क्लिक करें और आगे बढ़ जाएं.

  • इसके बाद आपसे वोटर आईडी कार्ड का नंबर और राज्य को चुनने का ऑप्शन दिया जाएगा. इस प्रक्रिया को पूरा करते ही आपको प्रोसिड के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.

  • पिछे बताए गए प्रक्रिया को पूरा होते ही आपके सामने Done का ऑप्शन दिखेगा, जिसपर क्लिक कर लें.

  • इन प्रक्रिया के बाद आपके सामने Form 6B का आवेदन खुल जाएगा. जहां आप अपनी सारी जानकारी को अच्छे से भरें.

  • इसके बाद आपको वेरीफाई करना होगा और Confirm के ऑप्शन पर क्लिक कर फॉर्म को जमा करना होगा.

  • अंतिम चरण के बाद आपके दर्ज किए हुए नंबर पर वोटर हेल्पलाइन द्वारा एक एसएमएस भेजा जाएगा. जिसे आप सुरक्षित रखें.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version