Sabse Sasta Home Loan: अपना घर हर किसी का सपना होता है. लेकिन, सभी के पास इतने पैसे नहीं होते कि वे अपना मकान या फ्लैट खरीद सकें. ऐसे लोगों के लिए होम लोन सबसे बड़ी उम्मीद होते हैं. बैंक से आपको लोन तो मिल जाता है, लेकिन कई बार उसका ब्याज (Interest) बहुत अधिक होता है.
ऐसे में अपना मकान या फ्लैट खरीदने की उम्मीद पाले लोगों के पैर ठिठक से जाते हैं. अगर आप भी बैंक की ब्याज दरों की वजह से अपना मकान नहीं ले पा रहे हैं, तो आज हम आपको बता रहे हैं कि सबसे सस्ता लोन कहां मिल रहा है. कैसे आपका अपना घर का सपना साकार हो सकता है.
रिजर्व बैंक ने मौजूदा ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. इसलिए होम लोन लेने का यह सबसे मुफीद वक्त है. इससे पहले कि बैंक अपनी ब्याज दरों में वृद्धि कर दे, अगर आप अपना घर लेना चाहते हैं, तो अभी किसी न किसी बैंक से होम लोन सैंक्शन करवा लें. होम लोन सैंक्शन होने के बाद आप बाद में उसका डिस्बर्समेंट करा सकते हैं. इससे आपका इंट्रेस्ट रेट कम बना रहेगा.
Also Read: Home Loan Calculator: ये ट्रिक अपनायेंगे, तो 5000 रुपये कम हो जायेगी आपके होम लोन की EMI, ब्याज भी बचाएं
Canara Bank: केनरा बैंक से अगर आप होम लोन लेने जायेंगे, तो आपको इसके लिए 6.65 फीसदी ब्याज का भुगतान करना होगा. केनरा बैंक एक सरकारी बैंक है. इस बैंक से अगर आप 20 साल के लिए 75 लाख रुपये का होम लोन लेते हैं, तो आपको हर महीने 56,582 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी.
Union Bank of India: एक और सरकारी बैंक है यूनियन बैंक ऑफ इंडिया. इस बैंक से अगर आप होम लोन लेने जायेंगे, तो आपको 6.60 फीसदी ब्याज का भुगतान करना होगा. इस बैंक से 20 साल के लिए 75 लाख रुपये का होम लोन लेने वालों को केनरा बैंक से कुछ कम 56,360 रुपये ईएमआई देनी पड़ेगी.
Kotak Mahindra Bank: सबसे सस्ता होम लोन देने वाले बैंकों की लिस्ट में प्राइवेट सेक्टर का बैंक कोटक महिंद्रा भी शामिल है. यहां आपको 6.55 फीसदी इंट्रेस्ट रेट पर होम लोन मिल जायेगा. इस बैंक से अगर आप 20 साल के लिए 75 लाख रुपये का होम लोन लेते हैं, तो आपको ऊपर के दोनों बैंकों से कम ईएमआई चुकानी होगी. यहां आपको सिर्फ 56,139 रुपये प्रति माह किस्त का भुगतान करना होगा.
Punjab National Bank: भारत सरकार का एक बैंक है पंजाब नेशनल बैंक. आकर्षक इंट्रेस्ट रेट पर होम लोन देने वाले बैंकों की लिस्ट में शुमार है PNB है. यह 6.5 फीसदी इंट्रेस्ट रेट पर होम लोन ऑफर करता है. यूको बैंक (UCO Bank), इंडियन बैंक (Indian Bank), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) और बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) भी इतने ही रेट पर होम लोन दे रहे हैं. ये सभी सरकारी बैंक हैं. इन बैकों से 20 साल के लिए अगर आप 75 लाख रुपये का होम लोन लेते हैं, तो आपकी ईएमआई 55,918 रुपये की होगी.
Bank of Maharashtra: अब बात करते हैं सबसे सस्ता होम लोन देने वाले बैंक की. इस सरकारी बैंक का नाम है – बैंक ऑफ महाराष्ट्र. यह बैंक बहुत कम इंट्रेस्ट रेट पर होम लोन ऑफर कर रहा है. बैंकबाजार डॉटकॉम (bankbazaar.com) के मुताबिक, यह बैंक 6.4 फीसदी इंट्रेस्ट रेट पर 75 लाख रुपये का होम लोन दे रहा है. अगर आप 20 साल के लिए 75 लाख रुपये का होम लोन लेते हैं, तो आपको हर महीने 55,477 रुपये ईएमआई का भुगतान करना होगा.
Posted By: Mithilesh Jha
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.