20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुनिया के सबसे बड़े निवेशक ने दान कर दिए 10,000 करोड़, मौत के बाद बंटेगी संपत्ति

Warren Buffett: वॉरेन बफेट ने अपने वसीयतनामे को भी अपडेट किया है. उन्होंने इसमें स्पष्ट किया है कि उनकी मौत के बाद बची हुई 95% संपत्ति का बंटवारा किया जाएगा.

Warren Buffett: दुनिया के दिग्गज निवेशक और अरबपति उद्योगपति 94 साल के वॉरेन बफेट ने 150 अरब डॉलर की कुल संपत्ति में से 1.1 बिलियन डॉलर (10,000 करोड़) रुपये दान कर दिया. उन्होंने इतनी बड़ी रकम चार चैरिटी फाउंडेशन को दान में दिया है. उन्होंने इस बात का खुलासा अपने ताजा नोट में किया है. उन्होंने अपने नोट में इस बात का भी खुलासा किया है कि मौत के बाद उनकी संपत्ति का बंटवारा होगा.

वॉरेन बफेट ने पारिवारिक फाउंडेशन को दिया दान

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट ने 25 नवंबर 2024 को अपने परिवार की ओर से चलाए जा रहे चार फाउंडेशन को 1.1 बिलियन डॉलर दान में दिए हैं. उन्होंने 1.1 अरब डॉलर से अधिक मूल्य की बर्कशायर हैथवे का शेयर अपने पारिवारिक फाउंडेशन को दिए हैं. वॉरेन बफेट ने जिन फाउंडेशन को दान दिए हैं, उनमें उनकी पत्नी सूसी के नाम पर बने सुसान थॉम्पसन बफेट फाउंडेशन को 1.50 लाख शेयर, शेरवुड फांडेशन, हॉवर्ड जी. बफेट फाउंडेशन और नोवो फाउंडेशन को क्रमश: 3-3 लाख शेयर दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: इस महारत्न कंपनी के आईपीओ की हो गई लिस्टिंग, बीएसई में तेज शुरुआत

वॉरेन बफेट को तीनों बच्चों पर है पूरा भरोसा

रिपोर्ट में कहा गया है कि वॉरेन बफेट ने अपने वसीयतनामे को भी अपडेट किया है. उन्होंने इसमें स्पष्ट किया है कि उनकी मौत के बाद बची हुई 95% संपत्ति का बंटवारा किया जाएगा. वॉरेन बफेट ने अपने बच्चों पर भरोसा जताते हुए कहा है कि बर्कशायर हैथवे में उनकी संपत्ति को संभालेंगे. उन्होंने अपनी वसीयत में यह भी कहा है कि वे वंशवाद को बढ़ावा देने या बच्चों को आगे बढ़ाने वाली योजना नहीं बनाए हैं.

इसे भी पढ़ें: इस बाल संन्यासी ने ठुकराई 40,000 करोड़ संपत्ति, एयरसेल के पूर्व मालिक का है बेटा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें