Warren Buffet Heirs: दुनिया के सबसे सफल निवेशकों में से एक बर्कशायर हैथवे के सीईओ वॉरेन बफे अपने अरबों डॉलर के साम्राज्य को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार खबर यह है कि उन्होंने अपनी संपत्ति को लेकर योजना स्पष्ट कर दी है. इसमें उन्होंने अपनी संपत्ति के वारिसों के बारे साफ कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया यह जा रहा है कि उनके करीबी दोस्त बिल गेट्स को इस संपत्ति में से एक पैसा भी नहीं मिलेगा.
वॉरेन बफे का साम्राज्य
वॉरेन बफे की कुल संपत्ति लगभग 118 अरब डॉलर (2025 तक) है, जिससे वह दुनिया के शीर्ष पांच अमीर व्यक्तियों में शामिल हैं. उनकी संपत्ति का बड़ा हिस्सा उनकी कंपनी बर्कशायर हैथवे में निवेश के रूप में है. वॉरेन बफे हमेशा से अपनी सादगी और परोपकारी दृष्टिकोण के लिए प्रसिद्ध रहे हैं.
वॉरेन बफे के कौन होंगे वारिस
बफे ने स्पष्ट किया है कि उनकी संपत्ति का बड़ा हिस्सा उनके परोपकारी मिशनों और चैरिटी में जाएगा. उन्होंने गिविंग प्लेज नामक पहल के तहत अपनी संपत्ति का 99% हिस्सा दान करने का वादा किया है. इसके अलावा, वॉरेन बफे के पारिवारिक सदस्यों में उनके तीन बेटे सुसान, हावर्ड और पीटर भी उनकी संपत्ति के वारिस होंगे. हालांकि, बच्चों को उनकी संपत्ति का छोटा हिस्सा ही मिलेगा. बफे का मानना है कि बच्चों को पर्याप्त पैसा मिलना चाहिए, ताकि वे कुछ भी कर सकें, लेकिन इतना नहीं कि वे कुछ करना बंद कर दें.
वॉरेन बफे चैरिटी और फाउंडेशन
वॉरेन बफे की संपत्ति का अधिकांश हिस्सा बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और अन्य चैरिटी संगठनों को दिया जाएगा. गिविंग प्लेज के तहत वॉरेन बफे ने अपने करीबी सहयोगियों के साथ वैश्विक परोपकारी परियोजनाओं में हिस्सा लेने का संकल्प लिया है.
इसे भी पढ़ें: Bank Holiday: मकर संक्रांति पर बैंक रहेंगे बंद या होगा कामकाज? चेक करें लिस्ट
बिल गेट्स को क्यों नहीं मिलेगी संपत्ति?
वॉरेन बफे और बिल गेट्स की दोस्ती दशकों पुरानी है और दोनों एक-दूसरे के विचारों का सम्मान करते हैं. हालांकि, बफे ने हमेशा स्पष्ट किया है कि उनकी संपत्ति का उपयोग मानवता की भलाई के लिए होना चाहिए, न कि व्यक्तिगत मित्रों या परिचितों के लिए उसका इस्तेमाल हो. वॉरेन बफे का मानना है कि धन का इस्तेमाल समाज की सेवा के लिए होना चाहिए. उन्होंने अपने बच्चों को कड़ी मेहनत और खुद की सफलता के लिए प्रेरित किया है.
इसे भी पढ़ें: स्टैंडर्ड ग्लास की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री, 26% उछाल के साथ हुई शेयरों की लिस्टिंग
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.