नयी दिल्ली : क्या किसी को इस बात का अंदाजा होगा कि एक पानी बेचने वाला व्यक्ति इतना पैसा कमा ले कि वह देश के सबसे अमीर व्यक्ति को भी अमीरी में पीछे छोड़ दे? नहीं न! लेकिन, चीन में एक पानी बेचने वाले व्यक्ति यह साबित करके दिखा दिया है. कल तक चीन का सबसे अमीर व्यक्ति होने का ताज अली बाबा के संस्थापक जैक मा के सिर चढ़ा था, लेकिन आज एक पानी बेचने वाले व्यक्ति जोन्ग शुनसान ने उनका यह ताज छीन लिया है और वे फिलहाल चीन के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.
अखबार के रिपोर्टर के तौर पर कर चुके हैं काम
जोन्ग शुनसान चीन के जेजियांग प्रांत के होंगजोऊ के रहने वाले हैं. पहले उन्होंने एक निर्माण कंपनी में बतौर कर्मचारी काम किया. इसके बाद वे एक अखबार में रिपोर्टर भी रहे. बाद के दिनों में उन्होंने व्यापारिक क्षेत्र में कदम रखा और पानी का कारोबार शुरू किया. आज इसी पानी के कारोबार के बल पर वे चीन के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, जोन्ग शुनसान की कुल संपत्ति 58.7 अरब डॉलर पहुंच गयी, जो कि अली बाबा के संस्थापक जैक मा की कुल संपत्ति से करीब 2 अरब डॉलर अधिक है.
ऐसे बढ़ी उनकी संपत्ति
शुनसान की दौलत में इजाफा चीन के शेयर बाजार में कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराने और वैक्सीन बनानेवाली कंपनी में ज्यादा मालिकाना हक रखने के कारण हुआ है. दौलत में अप्रत्याशित वृद्धि के बाद उन्होंने मुकेश अंबानी के बाद एशिया के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति खिताब अपने नाम कर लिया है. दुनिया के अमीरों की लिस्ट में उनका नंबर 17वां है.
लोन वुल्फ के नाम से भी पुकारे जाते हैं शुनसान
जोन्ग शुनसान को अक्सर ‘लोन वुल्फ’ के नाम से भी पुकारा जाता है. उनकी डिब्बा बंद पानी बेचनेवाली कंपनी हांगकांग में खुदरा बिक्रेताओं के बीच काफी लोकप्रिय है. आम तौर पर माना जाता है कि चीन के अरबपति का संबंध तकनीक के क्षेत्र से होता है, लेकिन ‘लोन वुल्फ’ के नाम से मशहूर जोन्ग शुनसान इस मामले में बिल्कुल अलग हैं.
दुनिया का सबसे बड़ा आईपीओ लाने की तैयारी में जुटे हैं जैक मा
अली बाबा के पब्लिक इश्यू आने के बाद पिछले छह सालों से जैक मा नंबर एक पर अपनी जगह को बरकरार रखने में सफल रहे. जानकारों के अनुसार, भले ‘लोन वुल्फ’ ने जैक मा को दौलत के मामले में मात दे दी हो, लेकिन अमीरी के पायदान पर जैक मा एक बार फिर कब्जा जमा सकते हैं. जैक मा का एंट ग्रुप दुनिया का सबसे बड़ा आईपीओ लाने की तैयार कर रहा है.
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.