6G टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है भारत, बोले आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव

भारत में 4G और 5G के साथ-साथ 6G टेक्नोलॉजी पर भी काम चल रहा है. यह हमारे युवाओं की क्षमता और दक्षता को दर्शाता है. वैष्णव ने टीडीसैट की संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि हम उद्योग के साथ एक भागीदार के रूप में बातचीत करना चाहते हैं.

By Agency | March 13, 2022 10:33 PM

नयी दिल्ली: सरकार प्रौद्योगिकी के विकास के लिए नियामकीय ढांचे में आमूलचूल बदलाव की तैयारी कर रही है. दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को यह बात कही. उन्होंने कहा कि भारत में 4G और 5G के साथ-साथ 6G टेक्नोलॉजी पर भी काम चल रहा है. यह हमारे युवाओं की क्षमता और दक्षता को दर्शाता है.

टीडीसैट की संगोष्ठी को अश्विनी वैष्णव ने किया संबोधित

श्री वैष्णव ने टीडीसैट की संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि हम उद्योग के साथ एक भागीदार के रूप में बातचीत करना चाहते हैं. किसी ‘विरोधी’ की तरह नहीं. उन्होंने कहा कि प्रणाली में सभी उलझे हुए हैं और कुछ ऐसे लोग जिनके नैतिक मूल्य मजबूत नहीं हैं, उन्होंने पूर्व में पूरे दूरसंचार क्षेत्र को बदनाम किया है.

भागीदार के रूप में करेंगे उद्योग से बातचीत

अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘क्या हमारे पास पूरी डिजिटल दुनिया के लिए एक नियामक हो सकता है. ऐसी चीजें हो रही हैं. हमें कानूनी ढांचे, नियामकीय क्रियान्वयन ढांचे और हमारे सरकारी निकायों की सोच, लोगों के प्रशिक्षण सभी में आमूलचूल बदलाव लाने की जरूरत है. उद्योग के साथ बातचीत भागीदार के रूप में होनी चाहिए, किसी विरोधी की तरह नहीं. अगली बड़ी चीज हम यही करने जा रहे हैं.’

Also Read: 84 दिन चलने वाला JIO का सबसे सस्ता रीचार्ज, 6GB डाटा के साथ कॉलिंग FREE

अधिक से अधिक स्टार्टअप को जोड़ने की जरूरत

उन्होंने कहा कि अभी तक अधिक कुछ नहीं किया गया है. हमें प्रौद्योगिकी के विकास के लिए काम करते रहने की जरूरत है. अधिक से अधिक स्टार्टअप जोड़ने की जरूरत है, क्योंकि यह ऐसा बाजार है, जहां भविष्य के उद्यमी बनेंगे. वैष्णव ने कहा, ‘जब 2जी और 3जी की बात थी, तो हम पिछड़ गये थे. हम 4जी को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन 5जी और 6जी के मामले में हमें आगे रहना होगा. ऐसा नहीं होता है, तो यह कहने का क्या लाभ होगा कि हम ऐसे राष्ट्र में रहते हैं जो प्रतिभाओं का देश है.’

14 माह में 3 करोड़ डॉलर खर्च कर तैयार की 4जी प्रौद्योगिकी

उन्होंने कहा कि एक प्रतिभाली देश को इस तरह से सोचना चाहिए, जिससे वह अगुवाई कर सके, लक्ष्य तय कर सके और पुरी दुनिया के लिए दिशा निर्धारित कर सके. उन्होंने बताया कि आईआईटी-चेन्नई, आईआईटी-कानपुर, आईआईटी-बंबई और आईआईएससी-बेंगलुरु सहित 11 संस्थानों के गठजोड़ ने 14 महीने में सिर्फ तीन करोड़ डॉलर के खर्च पर 4जी प्रौद्योगिकी तैयार की है. यह दूरसंचार क्षेत्र की बड़ी कंपनियों द्वारा इस प्रौद्योगिकी के विकास पर हुए खर्च का बहुत छोटा हिस्सा है.

Also Read: Jio-Airtel से पहले इसी साल 5G सर्विस को लांच करने की तैयारी में BSNL, प्राइवेट कंपनियों के होश उड़े

35 कंपनियां निर्यात करने की तैयारी में

वैष्णव ने कहा कि अब 35 भारतीय दूरसंचार कंपनियां अपने उत्पादों को विदेशी बाजारों में निर्यात करने की तैयारी में हैं. भविष्य की 5जी और 6जी प्रौद्योगिकी के विकास के लिए अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ के तहत सबसे महत्वपूर्ण अध्ययन समूहों की अगुवाई आज भारतीय प्रतिनिधि कर रहे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version