17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जियो के मालिक मुकेश अंबानी की कंपनी से भी तेजी से बढ़ी इस कंपनी की संपत्ति, वेल्थ रिपोर्ट से हुआ खुलासा

Wealth Creation Report: पिछले 5 साल के कम्पाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) के मामले में अडाणी ट्रांसमिशन सबसे ऊपर रहा. अडाणी ग्रुप की कई कपनियां इस लिस्ट में हैं.

रांची: रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी भले सालों से भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हों. उनकी कंपनी ने पिछले 5 साल में सबसे ज्यादा संपत्ति बनायी हो, लेकिन अगर बात सबसे तेजी से संपत्ति बनाने की करें, तो इस मामले में अडाणी बंधुओं की कंपनी ने मुकेश अंबानी की कंपनी को पीछे छोड़ दिया है.

छब्बीसवें एनुअल वेल्थ क्रिएशन स्टडी (2016-2021) रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है. इसमें कहा गया है कि पिछले 5 साल के कम्पाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) के मामले में अडाणी ट्रांसमिशन सबसे ऊपर रहा. अडाणी ग्रुप की कई कपनियां इस लिस्ट में हैं.

अडाणी ट्रांसमिशन ने पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा 93 फीसदी संपत्ति बनायी है. दूसरे नंबर पर दीपक नाइट्रेट है. इस कंपनी की कुल संपत्ति में 90 फीसदी का इजाफा हुआ है. अडाणी एंटरप्राइजेज ने 86 फीसदी, टानला प्लेटफॉर्म्स में 85 फीसदी और रुचि सोया इंडस्ट्रीज की संपत्ति 81 फीसदी बढ़ी है.

Also Read: जियो के मालिक मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस ने 5 साल में बनायी 9661 अरब की संपत्ति, दूसरे नंबर पर TATA की TCS

कम्पाउंड एनुअल ग्रोथ रेट के मामले में सबसे तेजी से बढ़ने वाली टॉप-10 कंपनियों की सूची में अलकाइल अमाइंस छठे नंबर पर है. इस कंपनी की संपत्ति में 5 साल में 79 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी. अलकाइल अमाइंस के बाद वैभव ग्लोबल की वृद्धि 64 फीसदी दर्ज की गयी.

इस लिस्ट में एपीएल अपोलो ट्यूब्स, पीएंडजी हेल्थ और एस्कॉर्ट्स भी शामिल है. इन कंपनियों की संपत्ति में 56 से 60 फीसदी तक की वृद्धि हुई है. एपीएल अपोलो ट्यूब्स की पूंजी पांच साल में 60 फीसदी बढ़ी, जबकि पीएंडजी हेल्थ की 57 फीसदी और एस्कॉर्ट्स की संपत्ति 56 फीसदी बढ़ी.

एनुअल वेल्थ क्रिएशन स्टडी (2016-2021) रिपोर्ट में बताया गया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले 5 साल में 9,661 बिलियन की संपत्ति बनायी है. सबसे ज्यादा वेल्थ क्रिएशन करने वाली टॉप-10 कंपनियों में अडाणी समूह की कोई भी कंपनी शामिल नहीं है.

Also Read: 10 सालों से लगातार मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति, गौतम अडाणी दूसरे नंबर पर,जानें कितनी बढ़ी संपत्ति

अडाणी ग्रुप की कंपनियों में अडाणी एंटरप्राइजेज ने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया. अलकाइल अलमाइंस, पीएंडजी हेल्थ, विनाती ऑर्गेनिक्स, एस्ट्रल, हनीवेल ऑटो, आरती इंडस्ट्रीज, एसआरएफ और रिलायंस इंड्ट्रीज ने 5 साल तक शानदार परफॉर्मेंस किया.

अडाणी एंटरप्राइजेज की संपत्ति में 86 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी, तो अलकाइल अमाइंस की संपत्ति में 79 फीसदी, पीएंडजी हेल्थ में 57 फीसदी, विनाती ऑर्गेनिक्स में 48 फीसदी, एस्ट्रल में 45 फीसदी, हनीवेल ऑटो में 41 फीसदी, आरती इंडस्ट्रीज में 40 फीदी, एसआरएफ में 33 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 31 फीसदी और अडाणी ट्रांसमिशन की संपत्ति में में 93 फीसदी की वृद्धि हुई.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें