Flight Status: कोहरे का कहर, 18 जनवरी को SpiceJet की ये उड़ानें हो सकती हैं प्रभावित,यात्रा से पहले कर लें चेक
घने कोहरे को देखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया था और नये एसओपी के बारे में जानाकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि सभी छह मेट्रो हवाई अड्डों के लिए प्रतिदिन तीन बार घटनाओं के संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है.
देशभर में कड़ाके की ठंड और भीषण कोहरे का दौर जारी है. जम्मू-कश्मीर में पारा गिरकर शून्य से नीचे चला गया है, तो बिहार, झारखंड सहित उत्तर भारत में शीतलहर से लोगों को राहत नहीं मिल रही है. खराब मौसम की वजह से देशभर में उड़ानें प्रभावित हो रही हैं. इधर 18 जनवरी को लेकर स्पाइसजेट ने अपने यात्रियों के लिए अलर्ट जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि खराब मौसम के कारण गुरुवार को कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. विमानन कंपनी ने यात्रियों को यात्रा करने से पहले उड़ानों की स्थिति के बारे में जानकारी कर लेने की सलाह दी है.
स्पाइसजेट ने ट्वीट कर यात्रियों को किया अलर्ट
स्पाइसजेट ने ट्वीट कर यात्रियों को अलर्ट किया. सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट डालकर इंडिगो ने बताया, दिल्ली (DEL), अमृतसर (ATQ), वाराणसी (VNS), गोरखपुर (GOP), पटना (PAT), बागडोगरा (IXB), दरभंगा (DBR), गुवाहाटी (जीएयू) और कोलकाता (सीसीयू) में अपेक्षित लो विजिबिलिटी के कारण सभी (प्रस्थान/आगमन) उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. यात्री फ्लाइट के बारे में यहां ले सकते हैं जानकारी.
#WeatherUpdate (18th Jan'24): Due to the expected poor visibility in Delhi (DEL), Amritsar (ATQ), Varanasi (VNS), Gorakhpur (GOP), Patna (PAT), Bagdogra (IXB), Darbhanga (DBR), Guwahati (GAU), and Kolkata (CCU), all departures/arrivals and their consequential flights may get…
— SpiceJet (@flyspicejet) January 17, 2024
स्पाइसजेट ने यात्रा से पहले अपनी उड़ानों की स्थिति के बारे जानकारी करने की सलाह दी
स्पाइसजेट ने ट्वीट कर खराब मौसम के कारण लो विजिबिलिटी की स्थिति को देखते हुए जहां ओर बताया कि कौन-कौन प्लाइट प्रभावित हो सकती हैं, तो कंपनी ने यात्रियों को यह भी सलाह दी है कि ऐसी स्थिति होने पर उन्हें क्या करना होगा. स्पाइसजेट ने अपने यात्रियों को सलाह दी है कि यात्रा करने से पहले अपनी उड़ानों की स्थिति के बारे में जानकारी कर लें. इसके लिए कंपनी की ओर से एक लिंक भी दिया गया है, जिसमें यात्री फ्लाइट के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कोहरे को देखते हुए नया एसओपी जारी किया
देशभर में जारी ठंड और कोहरे की वजह से फ्लाइट के संचालन में हो रही परेशानी और यात्रियों की असुविधा को देखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने नया एसओपी जारी किया. एसओपी में दिल्ली, एवं चार अन्य मेट्रो हवाई अड्डों से इन घटनाओं के बारे में दिन में तीन बार रिपोर्ट देने को कहा है. इसके साथ ही इन हवाई अड्डों के साथ-साथ एयरलाइन भी यात्रियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए ‘वार रूम’ स्थापित करेंगी.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर पूरी जानकारी दी
-
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, सभी छह मेट्रो हवाई अड्डों के लिए प्रतिदिन तीन बार घटनाओं के संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है. दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता मेट्रो हवाई अड्डे हैं.
-
यात्रियों की असुविधा के संबंध में किसी भी मुद्दे का तुरंत समाधान करने के लिए छह मेट्रो हवाई अड्डों पर एयरलाइन संचालकों और हवाई अड्डों द्वारा ‘वार रूम’ स्थापित किए जाएंगे.
-
चौबीसों घंटे सीआईएसएफ कर्मियों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी.
-
दिल्ली हवाई अड्डे के रनवे आरडब्ल्यूवाई 29एल पर मंगलवार को सीएटी-3 प्रणाली चालू कर दी गई.
-
हवाई अड्डे पर सीएटी-3 के रूप में आरडब्ल्यूवाई 10/28 का परिचालन ‘री-कार्पेटिंग’ कार्य के बाद किया जाएगा.
-
वर्तमान में दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर चार में से तीन रनवे चालू हैं.
-
देश के सबसे बड़े हवाई अड्डे आईजीआईए पर चार रनवे हैं जिनमें आरडब्ल्यू 09/27, आरडब्ल्यू 11आर/29एल, आरडब्ल्यू 10/28 और आरडब्ल्यू 11एल/29आर शामिल हैं. इनमें से सीएटी-3 सक्षम आरडब्ल्यू 11एल/29आर सहित तीन रनवे चालू हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.