Loading election data...

हीरा है सदा के लिए! डायमंड खरीदते समय 4C का रखें ध्यान

हीरा खरीदने जा रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान देना जरूरी है. कहीं ऐसा न हो जाए कि जल्दीबाजी में की गई खरीददारी में अच्छे-खासे पैसे भी चले जाएं और आप ठगे महसूस करें. आइए जानें हीरा खरीदते समय ध्यान में रखी जानेवाली कुछ बातें-

By Rajeev Kumar | November 21, 2022 3:02 PM
undefined
हीरा है सदा के लिए! डायमंड खरीदते समय 4c का रखें ध्यान 6

How To Check Best Quality Diamond : हीरे के गहनों की खरीदारी में ‘फोर सी’ (4C) और ‘वन सी’ (1C) का विशेष ध्यान रखना होता है.

हीरा है सदा के लिए! डायमंड खरीदते समय 4c का रखें ध्यान 7

‘फोर सी’ का मतलब ‘कट’ (Cut), ‘कलर’ (Color), ‘क्लैरिटी’ (Clarity) और ‘कैरेट’ (Carat) होता है. साथ ही, ‘एक सी’ का मतलब ‘सर्टिफिकेट’ (Certificate) होता है.

हीरा है सदा के लिए! डायमंड खरीदते समय 4c का रखें ध्यान 8

‘कट’ का मतलब यह है कि हीरे की सही कटिंग (Diamond Cutting) है या नहीं. हीरे का रिफ्लेक्शन (Diamond Reflection) सही है या नहीं.

हीरा है सदा के लिए! डायमंड खरीदते समय 4c का रखें ध्यान 9

वहीं, ‘क्लैरिटी’ का मतलब हीरा कौन-से ग्रेड का है. ग्रेड में वीवीएस1, वीवीएस2, वीएस1, वीएस2, एसआइ1 एवं एसआइ2 आता है.

हीरा है सदा के लिए! डायमंड खरीदते समय 4c का रखें ध्यान 10

वहीं, ‘कैरेट’ मतलब कितने कैरेट का आप लेना चाहते हैं. आप अपनी पसंद और पॉकेट के अनुसार इनका चयन कर सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version