14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Satta Matka: कितना सुरक्षित है सट्टा मटका का खेल? पैसे डूबने का कितना है चांस?

Satta Matka Result: सट्टा मटका खेलने वालों के लिए कुछ बातों का पता होना बेहद जरुरी है. जैसे क्या सट्टा मटका खेलने वालों पर सरकार निगरानी होती है? क्या सट्टा मटका परिणाम पर सरकार अपनी नजर रखती है और अगर सट्टा मटका के खेल में पैसा डूब जाए तो क्या उसे सरकार वापस दिला सकती है?

Satta King Result: सट्टा मटका देश के लगभग सभी जगहों पर खेला जाता है. इस खेल में जो जीतता है उसकी किस्मत बदल जाती है और जो हारता है उसकी भी जिंदगी बदल जाती है. सट्टा किंग के परिणाम का इंतजार देश के हर कोने में रहें वाले लोग करते हैं. अगर आप भी इस खेल में दिलचस्पी रखते हैं और इस खेल को खेलते हैं है इससे जुड़ी कुछ बातें आपको जरूर पता होनी चाहिए. इसमें सबसे पहला सवाल है क्या सट्टा मटका के परिणाम पर सरकार की नजर होती है? अगर आपके पैसे डूब जाए तो क्या उस समय सरकार आपको किसी भी तरीके से मदद कर सकती है. इन सभी सवालों के जवाब आज हम आपको देनेवाले हैं.

सट्टा मटका का खेल कब और कहां से हुआ शुरू?

सट्टा मटका एक तरह का जुआ (Satta Matka Gambling) होता है. भारत में हर तरह का जुआ गैरकानूनी है, इसके बावजूद सट्टा मटका हमारे देश में खेला जाता है. इस खेल को शुरू हुए कई दशकों का समय बीत चुका है. इस खेल की शुरुआत भारत में ही हुई थी और सबसे पहले इसे कोलकाता एफएफ (Kolkata FF), गाजियाबाद सट्टा किंग (Gajiyabad Satta King), यूपी सट्टा किंग (UP Satta King) और फटाफट एफएफ (Fatafat FF) जैसे नामों से जाना जाता था. इस खेल की प्रशंसा देश भर में करोड़ों लोगों द्वारा की जाती है और लोग हर हफ्ते इस खेल को खेल कर अपनी किस्मत भी आजमाते हैं.

Also Read: How To Play Satta Matka : सट्टा मटका क्या है? कैसे खेलते हैं यह गेम? यहां जानें इसके बारे में सबकुछ
सट्टा मटका का खेल किनके लिए हो सकता है हानिकारक?

सट्टा मटका का खेल हर वर्ग और आयु के लोगों द्वारा खेला जाता है. लेकिन, इसमें मुख्य तौर पर 2 तरह के लोग होते हैं. एक जिनकी नियमित इनकम होती और दूसरे जो थोड़े गरीब परिवार से होते हैं. नियमित इनकम वालों के लिए यह खेल एक मनोरंजन का तरीका साबित हो सकता है जबकि गरीब परिवार के लोग अगर इस खेल को खेलें तो उनके सारे पैसे डूब भी सकते हैं. सट्टा मटका जुआ होता है और भारत में जुआ गैरकानूनी है.

क्या इस खेल के परिणाम पर होती है सरकार की नजर?

अगर आप इस खेल को खेलते हैं तो आपके लिए यह बात जाननी बेहद जरुरी हो जाती है कि इस खेल के परिणाम में सरकार का किसी भी तरह का हस्तक्षेप नहीं होता है. अगर आप जीतते हैं तो फायदा आपका होगा और इसके विपरीत अगर आप हारते हैं तो सरकार या फिर पुलिस इस मामले में आपकी किसी भी तरह से कोई मदद नहीं कर पाएगी. इसलिए इस खेल को खेलने से पहले सभी तरह के परिणामों के बारे में अच्छी तरह जरूर सोच लें.

Also Read: What Is Satta Matka: क्या है यह खेल ? कैसे खेलते हैं इसे ? यहां जानें सबकुछ
सट्टा मटका के ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स भी हैं मौजूद

सट्टा मटका का खेल देश भर के लोग खेलना पसंद करते हैं. इसके लिए आप अगर चाहें तो ऑफलाइन या फिर ऑनलाइन दोनों तरीके से इस खेल का आनंद उठा सकते हैं. अगर आप इस खेल को ऑनलाइन खेलना पसंद करते हैं तो आपको इस खेल में पैसे लगाने से पहले बहुत अच्छी तरह से सोच समझ लेना चाहिए, क्योंकि जो पैसे आप लगा रहे हैं वह डूब भी सकते हैं. सट्टा मटका जुआ है और भारत में जुआ गैरकानूनी है.

सट्टा मटका क्या है?

सट्टा मटका एक तरह का जुआ है. आजादी से पहले सट्टा मटका पारंपरिक तरीके से खेला जाता था. उन दिनों मटके के अंदर पर्चियां डाली जाती थीं, जिसमें से नंबर निकाला जाता था. तब मटके के प्रयोग की वजह से आज भी इस खेल को सट्टा मटका कहते हैं. शुरुआती दिनों में यह कॉटन के दाम पर सट्टा खेला जाता था. तब कारोबार शुरू होने और बंद होने के समय कॉटन के दाम पर सट्टा खेला जाता था. इस खेल की शुरुआत भारत में ही हुई थी और अब यह खेल दुनिया के हर कोने में पहुंच चुका है. बता दें यह गेम लीगल नहीं है और इसमें कई तरह के रिस्क शामिल है. अगर आप इस खेल को खेलते हैं और इसका रिजल्ट जानना चाहते हैं तो बता दें इसके लिए कई वेबसाइट भी बनाये गए हैं. ये साइट्स आपको हर पर की अपडेट्स देते रहते हैं. इस खेल के फाउंडर की बात करें तो इसमें सबसे पहले Rattan Khatri, Kalyanji Bhagat और Suresh Bhagat का नाम आता है.

Also Read: SATTA MATKA: अवैध है भारत में ‘सट्टा मटका’ खेल, जानिए पकड़े जाने पर क्या हो सकती है कार्रवाई?

डिस्क्लेमर : सट्टा मटका खेलने से पहले खिलाड़ी का विवेक जरूरी है. हम किसी भी तरह से सट्टा / जुआ या इस तरह की गैर-कानूनी गतिविधियों को प्रोत्साहित नहीं करते हैं. इस लेख काे यहां प्रकाशित करने का मकसद आपको केवल जानकारियों से अपडेट रखना है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें