Ration Card में नाम दर्ज कराने की क्या है प्रक्रिया, कितना मिलेगा फायदा

Ration Card: राशन कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसके मदद से आम जनता हर जरूरतमंद सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकती है. सरकार अक्सर जरूरतमंद लोगों के लिए विभिन्न प्रकार के स्कीम लेकर आती है.

By KumarVishwat Sen | June 20, 2024 3:09 PM

Ration Card: क्या आपके पास या आपके परिवार के पास राशन कार्ड है या राशन कार्ड में आपका नाम दर्ज है. राशन कार्ड में व्यक्ति का नाम दर्ज होना जरूरी है. इसका कारण यह है कि राशन कार्ड में नाम दर्ज होने से कई सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने के साथ-साथ यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के तौर पर भी काम करता है. इसके अलावा, सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकान से मुफ्त में या फिर उचित मूल्य दर पर आपकेा चावल, दाल, गेहूं और चीनी भी मिल सकता है. कई राज्यों में तो इस राशन कार्ड पर गरीब परिवार के लोगों को लूंगी, गमछा, धोती और साड़ी भी उपलब्ध कराता है. इतना ही नहीं, बैंक में खाता खुलवाने, डाकघर में बचत योजना में खाता खुलवाने, मोबाइल फोन खरीदने, आधार कार्ड बनाने या अपडेट करने में भी राशन कार्ड की जरूरत पड़ती है. आइए, जानते हैं कि राशन में नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन जमा कराने की प्रक्रिया क्या है?

Ration Card एक महत्वपूर्ण दस्तावेज

राशन कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसके मदद से आम जनता हर जरूरतमंद सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकती है. सरकार अक्सर जरूरतमंद लोगों के लिए विभिन्न प्रकार के स्कीम लेकर आती है लेकिन इनका लाभ आप तभी उठा सकते हैं अगर आपके पास राशन कार्ड मौजूद हो.

और पढ़ें: वाराणसी का एयरपोर्ट अब होगा चकाचक, 2,869.65 करोड़ रुपये से होगा विकास

कौन बनवा सकता है Ration Card?

  • राशन कार्ड बनवाने के लिए आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
  • आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए.
  • आपकी परिवार में किसी भी व्यक्ति की सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए.
  • आपके पूरे परिवार में किसी की सालाना कमाई 5 लाख रुपए से ज्यादा की नहीं होनी चाहिए.
  • आपके घर में कोई भी चारपहिया वाहन नहीं होनी चाहिए.
  • परिवार में किसी भी सदस्य की मासिक इनकम 10000 से अधिक नहीं होनी चाहिए.

और पढ़ें: 25 जून को खुलेगा एलाइड ब्लेंडर्स का आईपीओ

Ration Card में नाम दर्ज कराने के लिए कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले http://nfsa.up.gov.in/Food/citizen/Default.aspx की साइट पर विजिट करना होगा.
  • साइट पर आपको अपना राशन कार्ड बनवाने का ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करें.
  • अपना नाम, एड्रेस और अन्य जरूरी जानकारियां फिल करें.
  • अपने जानकारियों को भरने के बाद आपको अपने जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं जैसे कि आधार कार्ड, वोटर आईडी, बिजली एवं पानी का बिल.
  • सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के बाद एप्लीकेशन फी जमा कर दें.
  • एप्लीकेशन को जमा करने के बाद आपकी एलिजिबिलिटी को जांचा जाएगा, अगर आप क्राइटेरिया को फुलफिल कर रहे होंगे तो आपको आपका राशन कार्ड कुछ ही दिन में उपलब्ध हो जाएगा.

Next Article

Exit mobile version