इंसटेंट मैसेजिंग देने वाला सर्विस व्हाट्सएप अब भारत में अपनी सर्विस और विस्तार करने की तैयारी में है, दरअसल ने न्यूज एजेंसी पीटीआई की मानें तो अब व्हाट्सएप बीमा (Insurance), माइक्रो फाइनेंस (छोटे कर्ज़) और पेंशन (Pension) जैसी सर्विस की शुरुआत जल्द कर सकती है. और इसे लेकर पायलट प्रोजेक्ट भी शुरू हो सकता है. फाइनेंशियल प्रोडक्ट तक लोगों की पहुंच आसान बनाने के लिए कंपनी भारत में बैंकों और वित्तीय संस्थानों जैसे भागीदारों के साथ मिलकर काम करेगी
ये जानकारी कंपनी के भारत प्रमुख अभिजीत बोस ने कही, बोस ने आगे कहा कि ग्लोबल फिनटेक फेस्ट’ में कहा कि कंपनी फाइनेंशियल प्रोडक्ट वितरण से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए संभावित समाधानों का परीक्षण करने के लिए हर नई पहलों का भी समर्थन करेगी. उनकी कंपनी भारत के बैंकों के साथ मिलकर उनकी डिजिटल की उपस्थिति को बेहतर बनाने और देश के हर इलाके में वित्तीय पहुंच की गतिविधि तेज करने के लिए पिछले एक साल से काम कर रही है.
बोस ने आगे कहा कि भारत में बैंकिंग पद्धति को सरल और विस्तार करने के लिए हम भारत के अत्याधिक बैंकों के साथ हम ऐसा करना चाहते हैं. हम आरबीआई द्वारा रेखांकित बुनयादी सेवाओं जैसे उत्पादों के लिए प्रयोगों का विस्तार करना चाहते हैं. इसकी शुरूआत हम माइक्रो पेंशन और इंश्योरेंस से करने की सोच रहे हैं
बोस ने आगे कहा कि हम संगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजूदर जो कि कम वेतन पाते हैं इंश्योरेंस, माइक्रोक्रेडिट और पेंशन जैसी तीन प्रोडक्टस की पहुंच सुनिश्चित करना चाहते हैं.
साल 2018 में व्हाट्सएप ने अपनी व्हाट्सएप पेमेंट सर्विस भारत में लॉन्च किया था, यह यूजर्स को रुपये भेजने और प्राप्त करने की सुविधा देता है, भारत में इसका मुकाबला पेटीएम, फोन पे और गूगल पे जैसी कंपनियों से है. कुछ समस्यों के कारण कंपनी इस सर्विस को भारत में लॉन्च नहीं कर पाई है.
posted by : sameer oraon
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.