कोरोना महामारी के कारण देश की अर्थव्यवस्था काफी हद तक प्रभावित हुई है. कई लोगों की नौकरी चली गयी, तो कई के रोजगार चौपट हो गये. हालांकि अब अर्थव्यवस्था में धीरे-धीरे सुधार हो रही है. लोग जो इस संकट के समय में निवेश की ओर से अपना ध्यान हटा लिये थे, अब बाजार में सुधार होने के साथ ही लोगों में निवेश के प्रति भी रुझान बढ़ने लगा है. आज हम आपको सुरक्षित और अच्छे रिटर्न के लिए शानदार निवेश का ऑप्शन बताने वाले हैं.
सुरक्षित और निश्चित रिटर्न के लिए हमेशा फिक्स्ड डिपोजिट को सही ऑप्शन माना जाता है. लेकिन हाल के दिनों में कम ब्याज के कारण एफडी ने अपना आकर्षण खोया है. कोरोना संकट के कारण अधिकतर बैंकों ने अपने ब्याज दर में कटौती की है, जिसके कारण लोगों में निवेश को लेकर थोड़ी कमी देखी जा रही है.
हालांकि इसके बावजूद लोग दो कारण से एफडी करना चाहते हैं. पहला कारण है कि इसमें जोखिम बहुत कम होती है. दूसरी वजह है कि एफडी में सुनिश्चित रिटर्न मिलना है. इसके अलावा इसमें सबसे अधिक फायदा है कि जब आपको जरूरत हो पैसा निकाल सकते हैं.
अब बात आती है कि कहां एफडी करें. तो यहां बता देना चाहते हैं कि बैंक और पोस्ट ऑफिस दोनों जगह पर आप अपना पैसा फिक्स्ड कर सकते हैं. बैंक में आप कम समय से लेकर अधिक समय के लिए फिक्स्ड कर सकते हैं, तो पोस्ट ऑफिस में आपको 1 साल से 5 साल का ऑप्शन मिलता है.
SBI की बात करें तो 7 दिन से 45 दिनों में मैच्योर होने वाले FD पर ग्राहकों को 2.9 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है. जबकि 46 से 179 दिनों में मैच्योर होने वाले FD पर 3.9 फीसदी, 180 से 210 दिनों में 4.4 फीसदी और 211 दिनों से एक साल के अंदर मैच्योर होने वाले FD पर 4.4 फीसदी मिल रहा है. 1 साल से लेकर 2 साल के बीच मैच्योर होने वाले FD पर 5 फीसदी. जबकि 5 साल से 10 साल के लॉन्ग टर्म FD पर 5.40 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
वहीं पोस्ट ऑफिस के टाइम डिपोजिट में 1 साल के निवेश पर 5.5 फीसदी का ब्याज मिलता है. वहीं अगर पांच साल के लिए फिक्स्ड करते हैं, तो उसमें 6.74 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है. इसलिए आप बैंक और पोस्ट ऑफिस, दोनों ऑप्शन में जा सकते हैं.
Posted By – Arbind kumar mishra
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.