Aadhaar Number आपके बैंक खाते से जुड़ा है या नहीं, घर बैठे ऐसे जान सकते हैं अपना स्टेटस
Aadhaar Card Latest News : अक्सर लोगों के मन में इस बात को लेकर ऊहापोह की स्थिति बन जाती है कि उनका बैंक का खाता नंबर आधार से जुड़ा है या नहीं. कई बार तो लोग भूल भी जाते हैं कि उनका खाता नंबर आधार से जोड़ा गया है या नहीं? ऐसे में, घर बैठे ही इस बात की जानकारी आसानी से हासिल की जा सकती है.
-
यूआईडीएआई की ओर से जारी किया जाता है आधार नंबर
-
आधार कार्ड में यूजर के कई बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारियां होती हैं दर्ज
-
कई बार तो लोग भूल भी जाते हैं कि उनका खाता नंबर आधार से जुड़ा है या नहीं
Aadhaar Card Latest News : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई की ओर से जारी किया जाने वाला आधार कार्ड आज की डेट में महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक हो गया है. आधार कार्ड में एक यूजर के कई बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारियां दर्ज की जाती हैं. जैसे आज की डेट में आधार देशवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है, ठीक उसी तरह वित्तीय लेनदेन जारी रखने के लिए आधार नंबर को बैंक खाते से लिंक करवाना भी बेहद आवश्यक है.
अक्सर लोगों के मन में इस बात को लेकर ऊहापोह की स्थिति बन जाती है कि उनका बैंक का खाता नंबर आधार से जुड़ा है या नहीं. कई बार तो लोग भूल भी जाते हैं कि उनका खाता नंबर आधार से जोड़ा गया है या नहीं? ऐसे में, घर बैठे ही इस बात की जानकारी आसानी से हासिल की जा सकती है. यूआईडीएआई ने इसका पता लगाने के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विकल्प भी दिया गया है.
क्या है तरीका
-
सबसे पहले आपको यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर विजिट करना होगा.
-
इसके बाद Check Aadhaar & Bank Account Linking Status पर क्लिक करें.
-
अब आप 12 अंकों वाला अपना आधार नंबर या 16 अंकों वाला वर्चुअल आईडी और सिक्योरिटी कोड में से कोई एक दर्ज करें.
-
अब आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी मिलेगा.
-
अब आप ओटीपी भरें और Login पर क्लिक कर दें.
-
Login सक्सेस होने पर वेबसाइट दिखाती है कि आपका आधार नंबर सफलतापूर्वक मैप किया गया है या नहीं.
Also Read: बस एक कॉल में दूर होगी Aadhaar Card से जुड़ी समस्या, जानिए किस नंबर पर करना है डायल
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.