21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold-Silver : सर्राफा बाजार में सोना खरीदते समय ऐसे कर सकते हैं शुद्धता की पहचान, जानिए उसका ताजा भाव

सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र शुक्रवार 15 जुलाई को सर्राफा बाजार में करीब 430 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 24 कैरेट सोना 50,730 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, बाजार में 22 कैरेट के सोना में 400 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है.

Gold-Silver Rate : देश के सर्राफा बाजार में सोना की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. कीमती धातु को सस्ते में खरीदने के लिए लोग-बाग सर्राफा बाजार में सोना खरीदने जाते हैं, लेकिन अनभिज्ञता की वजह से कई बार ठगी का शिकार भी होना पड़ जाता है. ठगी से बचाने के लिए सरकार ने उसकी पहचान के लिए हॉलमार्क लगाना शुरू कर दिया है, ताकि इससे उसकी शुद्धता की पहचान की जा सके. अब सरकार के इस हॉलमार्क नंबर की कैसे पहचान करेंगे. आपको बता दें कि सप्ताह के आखिरी कारोबार में सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई

सोना में 430 रुपये की बड़ी गिरावट

गुड रिटर्न डॉट कॉम के अनुसार, सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र शुक्रवार 15 जुलाई को सर्राफा बाजार में करीब 430 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 24 कैरेट सोना 50,730 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, बाजार में 22 कैरेट के सोना में 400 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. सर्राफा बाजार में 22 कैरेट वाला सोना 46,500 प्रति 10 ग्राम के भाव पर बेचा जा रहा है. वहीं, अगर चांदी की बात करें तो इसके भाव में करीब 2000 रुपये की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को सर्राफा बाजार में चांदी 55,000 रुपये प्रति किलो की दर से बेची जा रही है.

दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 163 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता

वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 163 रुपये टूटकर 50,314 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 50,477 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 195 रुपये की गिरावट के साथ 56,254 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 56,449 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में कल रात आई गिरावट के बाद दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 163 रुपये की गिरावट आई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,717 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जबकि चांदी 18.95 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर थी.

सोना वायदा कीमतों में 324 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट

हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया, जिससे वायदा बाजार में गुरुवार को सोना 324 रुपये की गिरावट के साथ 50,478 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अगस्त महीने की डिलीवरी के लिए सोना 324 रुपये यानी 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 50,478 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 8,098 लॉट के लिये कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना 1.08 प्रतिशत घटकर 1,716.80 रुपये प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.

Also Read: Gold Silver Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में तेजी, जानें आज कितना रहा 10 ग्राम गोल्ड का भाव
सोने की शुद्धता कैसे करें पहचान

असली सोने पर हॉलमार्क का निशान बना हुआ होता है. इस तरह के सोने को सरकार 4 तरह के निशान लगाकर बाजार में भेजती है. आपको जब भी कोई सोना खरीदना हो इन चारों तरह के निशान को सोने पर खोजें. सोने पर हॉलमार्क का निशान होना चाहिए, जो हॉलमार्क सेंटर की पहचान करता है. सोने पर भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रहे बीआईएस संस्था का भी निशान होता है, जो सोने की शुद्धता की गारंटी देता है. अलग-अलग ज्वेलरी का अलग-अलग कोड होता है, जो एक सोने पर बना हुआ होता है. सोना कितने कैरेट का है यह भी लिखा हुआ होता है, जो इस बात को सुनिश्चित करता है सोना पूरी तरह से शुद्ध है या नहीं. पूरी तरह से शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है, मगर 24 कैरेट के सोने से किसी भी प्रकार के आभूषण को नहीं बनाया जा सकता है. इस वजह से उसमें थोड़ी सी मिलावट की जाती है. अगर आप दुकान में किसी सोने के आभूषण को खरीदने जाते हैं तो सबसे शुद्ध सोने का आभूषण 22 कैरेट का होता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें