13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Health Insurance Policy Renewal: हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू करते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान वरना जरूरत पर मेडिकल फैसिलिटी मिलने में आ सकती है दिक्कतें

Health Insurance Policy Renewal Tips & Tricks, Precautions: जिस तरह कोरोना काल में स्वास्थ्य बीमा लेते समय कई बातों का ख्याल रखना चाहिए. ठीक वैसे ही हेल्थ इंश्योरेंस को रिन्यू करते समय भी कई बातों को ध्यान रखना चाहिए. दरअसल, कोई भी हेल्थ इंश्योरेंस तब ही फायदेमंद होता है जब आपको या आपके परिवार को किसी कारणवश अस्पताल के चक्कर काटने पड़े. ऐसे में उस समय को ध्यान में रखते हुए पॉलिसी खरीदना या रिन्यू करवाना चाहिए...

Health Insurance Policy Renewal Tips & Tricks, Precautions: जिस तरह कोरोना काल में स्वास्थ्य बीमा लेते समय कई बातों का ख्याल रखना चाहिए. ठीक वैसे ही हेल्थ इंश्योरेंस को रिन्यू करते समय भी कई बातों को ध्यान रखना चाहिए. दरअसल, कोई भी हेल्थ इंश्योरेंस तब ही फायदेमंद होता है जब आपको या आपके परिवार को किसी कारणवश अस्पताल के चक्कर काटने पड़े. ऐसे में उस समय को ध्यान में रखते हुए पॉलिसी खरीदना या रिन्यू करवाना चाहिए…

परिवार के सदस्यों को जोड़ें

एक निश्चित समय के बाद अपने परिवार के अन्य सदस्यों को स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी से जोड़ लेना चाहिए. उदहारण के लिए, यदि आप हेल्थ इंश्योरेंस आविवाहित थे, तब खरीदें थे और पॉलिसी लेने के बाद आप शादी-शुदा हो चुके हैं तो आपको अपने पत्नी या बच्चों का भी नाम इस पॉलिसी में जुड़वा लेना चाहिए.

सम एश्योर्ड बढ़ा लें

पॉलिसीधारक यदि पॉलिसी रिन्यू करते समय फैमिली मेंबर को बढ़ाते हैं तो उन्हें अपने क्षमता अनुसार सम एश्योर्ड भी बढ़वा लेना चाहिए. इससे ज्यादा कवरेज मिलेगा.

डाक्यूमेंट्स में सुधार के साथ सबमिट करें

यदि आप पॉलिसी को रिन्यू करवाने की सोच रहे हैं. तो करेंट ऐड्रेस, शादीशुदा स्टेटस, मोबाइल नंबर या अन्य चिजों में इस दौरान हुए बदलाव को भी डॉक्यूमेंट्स में अपडेट करवा लें. ऐसा करने से आपको आपात स्थिति में क्लेम या इलाज की सुविधा मिलने में आसानी होगी.

Also Read: Bank Holidays July 2021: 12 जुलाई से शुरू होगा बैंक की छुट्टियों का दौर, इस माह बकरीद, रथयात्रा जैसे कई पर्व-त्योहार, जानें सभी डेट, पहले ही निपटा लें काम
रिन्यू करते समय किसे जोड़ा किसे हटाया इसकी जानकारी फैमिली मेंबर से साझा करें

आपने जो हेल्थ पॉलिसी खरीदी है या रिन्यू करते समय किसी मेंबर को जोड़ा या हटाया है तो उसकी जानकारी अपने सबसे करीबी फैमिली मेंबर को जरूर दें. कई बार बड़ा हादसा होने के बाद भी घरेलू मेंबर पॉलिसी की जानकारी के अभाव में क्लेम नहीं ले पाते हैं.

स्लीप या सार्टिफिकेट सुरक्षित रखें

हेल्थ पॉलिसी खरीदने से लेकर रिन्यू तक में क्या बदलाव हुए क्या नहीं इससे संबंधित सभी स्लीप या सार्टिफिकेट सुरक्षित रखें. ऐसा करने से भी क्लेम लेने में सुविधा होगी.

Also Read: Rule Changes From July 2021: 1 जुलाई से बदल रहे Driving License, SBI ट्रांजैक्शन, एटीएम, चेक बुक, TDS व LPG Price से जुड़े कई नियम, कितना पड़ेगा आम आदमी पर असर

Posted By: Sumit Kumar Verma

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें