15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Burj Khalifa: 828 मीटर ऊंचे बुर्ज खलीफा के असली मालिक कौन? जानें इसकी चौंकाने वाली कहानी

Burj Khalifa: बुर्ज खलीफा का स्वामित्व मुख्य रूप से एमार प्रॉपर्टीज के पास है, जिसकी स्थापना मोहम्मद अली अलबर ने की थी. हालांकि, इमारत में कई व्यक्तिगत निवेशकों ने भी संपत्तियां खरीदी हैं. एमार प्रॉपर्टीज और इसके संस्थापक की संपत्ति और प्रभाव ने दुबई को वैश्विक रियल एस्टेट मानचित्र पर एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाया है.

Burj Khalifa: दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा 21वीं सदी के वास्तुकला का चमत्कारिक उदाहरण है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे बनाने वाला कौन है और इसका मालिकाना हक किसके पास है? अगर आप नहीं जानते हैं, तो हम आपको बता देते हैं कि करीब 828 मीटर ऊंचे बुर्ज खलीफा के असली मालिक मोहम्मद अली अलबर हैं. बुर्ज खलीफा का स्वामित्व फिलहाल एमार प्रॉपर्टीज के पास है. यह कंपनी संयुक्त अरब अमीरात की प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनियों में से एक है. इसकी स्थापना अरबपति मोहम्मद अली अलबर ने की थी.

कब बना दुबई में बुर्ज खलीफा

दुबई के बुर्ज खलीफा का निर्माण 6 जनवरी 2004 को शुरू हुआ और इसे 4 जनवरी 2010 को आधिकारिक तौर पर खोला गया. यह गगनचुंबी इमारत संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में स्थित है और इसकी कुल ऊंचाई 828 मीटर (2,717 फीट) है. इसे एसकेआईडीमोर और ओविंग्स एंड मेरिल नामक अमेरिकी वास्तुशिल्प फर्म ने डिजाइन किया था. इसका मुख्य आर्किटेक्ट एड्रियन स्मिथ थे. बुर्ज खलीफा का निर्माण एमार प्रॉपर्टीज द्वारा कराया गया था.

एमार प्रॉपर्टीज की कब हुई थी स्थापना

एमार प्रॉपर्टीज की स्थापना 1997 में हुई थी और यह दुबई में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए जानी जाती है. इनमें दुबई मॉल, दुबई फाउंटेन और प्रस्तावित दुबई क्रीक टॉवर शामिल हैं. कंपनी ने दुबई के रियल एस्टेट बाजार में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई है.

मोहम्मद अली अलबर की संपत्ति का खुलासा नहीं

एमार प्रॉपर्टीज के संस्थापक और चेयरैन मोहम्मद अली अलबर की संपत्ति का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. उनकी आमदनी का मुख्य स्रोत एमार प्रॉपर्टीज में उनकी हिस्सेदारी है. हालांकि, उनकी कुल संपत्ति के सटीक आंकड़े सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन उन्हें अरबपति के रूप में माना जाता है, जो उनकी कंपनी की सफलता और दुबई के रियल एस्टेट बाजार में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है.

बुर्ज खलीफा में किस-किस ने खरीदी प्रॉपर्टीज

बुर्ज खलीफा में कई निवेशकों ने भी संपत्तियां खरीदी हैं. इनमें भारतीय व्यवसायी बीआर शेट्टी ने इमारत की दो मंजिलें खरीदी थीं, जिनकी कीमत लगभग 207 करोड़ रुपये थी. इसके अलावा, जियो ग्रुप ऑफ कंपनीज के मालिक जॉर्ज वियनीराम पीरामबिल ने बुर्ज खलीफा में 22 अपार्टमेंट्स खरीदे हैं, जिससे वह इमारत में सबसे बड़े व्यक्तिगत संपत्ति धारक बन गए हैं.

इसे भी पढ़ें: स्टैंडर्ड ग्लास की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री, 26% उछाल के साथ हुई शेयरों की लिस्टिंग

एमार प्रॉपर्टीज का 8.76 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू

एमार प्रॉपर्टीज ने हाल के वर्षों में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है. 2024 की तीसरी तिमाही तक कंपनी का वार्षिक राजस्व लगभग 8.76 बिलियन अमेरिकी डॉलर था, जो पिछले वर्ष की तुलना में 20.26% की वृद्धि दर्शाता है. 2023 में एमार प्रॉपर्टीज ने 7.28 बिलियन अमेरिकी डॉलर का राजस्व अर्जित किया, जो 2022 के 6.78 बिलियन अमेरिकी डॉलर से 7.32% अधिक था. 2022 में कंपनी का राजस्व 6.78 बिलियन अमेरिकी डॉलर था, जो 2021 के 7.64 बिलियन अमेरिकी डॉलर से 11.17% कम था.

इसे भी पढ़ें: वॉरेन बफे के वारिस का हो गया खुलासा, जानें किस-किस को मिलेगी संपत्ति

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें