Why Rich Indians Are Leaving Country : भारत काफी तेजी से उन्नति के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. दूसरे देशों से अगर भारत की तुलना करें तो कोरोना महामारी के बाद भी देश की आर्थिक स्थिति बाकी कई देशों से बेहतर है. अब इस बीच हजारों लोगों के भारत छोड़कर जाना एक चिंता का विषय है. एक रिपोर्ट में यह बात सामने आयी कि देश में रहने वाले हजारों अमीर लोग एक बेहतर व्यापार के जरिये, व्यापार को बढ़ाने और अपने लाइफस्टाइल को बेहतर बनाने के लिए देश को छोड़कर जाने की तैयारी कर रहे हैं.
भारत सबसे तेजी से बढ़ते हुए अर्थव्यवस्था का खिताब अपने नाम कर चुका है और इसके साथ ही भारत एक आकर्षक डेस्टिनेशन भी बनकर उभर रहा है. भारत अब एक ऐसा देश बन रहा है जहां विदेशी निवेशक भी आकर्षित होकर इन्वेस्ट कर रहे हैं. लेकिन, ऐसे में भी देश छोड़कर जाने के पीछे क्या कारण हो सकता है? विशेषज्ञों की मानें तो भारत छोड़कर जाने के पीछे मुख्य कारण भारत के अलावा एक ऐसे देश में बसना है जहां उन्हें सुरक्षित ठिकाना मिल सके. विशेषज्ञों के अनुसार सभी अमीर लोग यह कदम इसलिए उठा रहे हैं ताकि अगर देश में कोई भी महामारी फैले तो लोगों को रहने के लिए एक सुरक्षित ठिकाना मिल सके.
सामने आयी रिपोर्ट में ऐसे कई उदाहरण भी दिए गए हैं जिनमें वैसे लोगों के बारे में बताया गया है जो पहले ही देश को छोड़कर जा चुके हैं. इस उदाहरण में अपोलो टायर्स (Appolo Tyres) के वाइस चेयरमैन और MD Neeraj Kanwar के बारे में भी बताया गया है. बता दें नीरज कंवर 2013 में भारत छोड़कर लंदन शिफ्ट हो गए थे. नीरज कंवर ने भारत छोड़ लंदन शिफ्ट होने के पीछे कारण बताते हुए कहा कि अगर मैं आज भारत में रहता तो शायद मेरी एक ही कंपनी होती और यह कंपनी केवल भारतीय मार्केट पर ही नजर रखती. आज कई बड़े देश मुद्रास्फीति और बढ़ती हुई तेल की कीमतों से परेशान हैं लेकिन, फिर भी मेरी कंपनी को मुनाफा हो रहा है.
देश से अक्सर बाहर रहने वालों में कई और नाम शामिल है. इन नामों की सूची पर नजर डालें तो इसमें आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के MD Sidharth Lal, हीरो साइकल्स (Hero Cycles) के MD Pawan Munjal, सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute Of India) के CEO Adar Poonawala और महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन Anand Mahindra का नाम शामिल है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.