24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इन कारणों से होता है EPF अकाउंट फ्रीज, जानें वजह

EPF अकाउंट सिक्योर करना बड़ा ही आसान है, पर इससे पहले यह समझना जरूरी है कि अकाउंट किन कारणों से फ्रीज हो सकता है. अकाउंट सिक्योर करने के लिए बस आपकी सदस्य आईडी, यूनिवर्सल अकाउंट नंबर और कुछ अन्य जानकारियों की जरूरत होती है.

EPF : क्या आप अपने EPF खाते की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं? चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के पास किसी भी संदिग्ध गतिविधि के मामले में खातों को फ्रीज और अनफ्रीज करने की एक सरल प्रक्रिया है. इससे आपके फंड को धोखाधड़ी से सुरक्षित रखने में मदद मिलती है. अकाउंट सिक्योर करने के लिए बस आपकी सदस्य आईडी, यूनिवर्सल अकाउंट नंबर और आपके संस्थान से जुड़ी इन्फॉर्मेशन को सत्यापित करने की आवश्यकता होती है. बहुत से कारण हैं जिससे आपका अकाउंट फ्रीज हो सकता है. आइए पूरे प्रोसेस को समझते हैं.

किन कारणों से होता है अकाउंट फ्रीज ?

EPFO किसी संदिग्ध खाते की जांच 30 दिनों के भीतर कर सकता है, और जरूरत पड़ने पर इसे 14 दिनों के लिए बढ़ा भी सकता है. नए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) के निर्माण, मौजूदा UAN में सदस्य पहचान संख्या (MID) जोड़ने या प्रोफ़ाइल और KYC विवरण अपडेट करने सहित विभिन्न कारणों से खाते फ्रीज किए जा सकते हैं. इसके अतिरिक्त, नियोक्ता के डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणपत्र (DSC) में बदलाव के कारण भी फ्रीज हो सकता है. MID जमा करना, दावों को संसाधित करना, फंड ट्रांसफर करना या VDR स्पेशल या VDR ट्रांसफर-इन के माध्यम से निकासी करना जैसी क्रियाएं भी खाते को फ्रीज कर सकती हैं. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि नया फाउंडेशन स्थापित करते समय एक ही स्थायी खाता संख्या (PAN) या माल और सेवा कर संख्या (GSTN) का उपयोग करने से समस्याएँ हो सकती हैं.

आसान है अकाउंट अनफ्रीज करना

जब खाता खुल जाए, तो इसका मतलब है कि सत्यापन के दौरान रोके गए सभी काम फिर से शुरू हो गए हैं. EPFO आपके पैसे को सुरक्षित रखने के लिए MID, UAN और फाउंडेशन को अलग-अलग समूहों में बांटता है. उनके पास सदस्य खातों के लिए तीन श्रेणियां हैं. श्रेणी A उन MID, UAN और फाउंडेशन के लिए है जिन्हें मुख्य कार्यालय ने पहले ही जांच लिया है. श्रेणी B उन फाउंडेशन के लिए है जो अनधिकृत निकासी के जोखिम में हो सकते हैं, खासकर अगर उनके प्रोफाइल या KYC जानकारी में कोई बदलाव हुआ हो. श्रेणी C उन MID या UAN के लिए है जिन्हें सही मंजूरी के बिना डाला गया था या नियमों का पालन नहीं किया गया था. अगर इन सुरक्षा जांचों के कारण आपका PF खाता फ्रीज हो जाता है, तो आप इसे फिर से सक्रिय करवा सकते हैं.

Also Read : Pension : यह खबर पढ़ कर खुश हो जाएंगे सरकारी कर्मचारी, सरकार से मिली इस पेंशन योजना के लिए हरी झंडी

Also Read : EPFO : यह सरकारी योजना मुसीबत के वक्त देगी एडवांस में पैसे, मिलेंगे 1 लाख रुपए

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें