क्यों करना चाहिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश, क्या – क्या हैं फायदे ?
वित्त वर्ष 2021-22 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली किस्त (Sovereign Gold Bond Scheme 2021-22 (Series I) की बिक्री 17 मई से शुरू है, 21 मई तक चलेगी और सेटलमेंट डेट 25 मई 2021 तय की गयी है. बॉन्ड का इश्यू प्राइस 4,777 रुपये प्रति ग्राम है 10 ग्राम की कीमत 47770 रुपये होगी.
अगर आप निवेश करना चाहते हैं और ज्यादा जोखिम नहीं लेना चाहते तो सोना में निवेश करना सुरक्षित माना जाता है. इसमें निवेश के कई तरीके है जिनमें से एक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के जरिये निवेश करने का तरीका भी है यह गवर्मेंट सिक्योरिटीज हैं, जिन्हें केंद्रीय बैंक आरबीआई, सरकार की ओर से जारी किया जाता है.
वित्त वर्ष 2021-22 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली किस्त (Sovereign Gold Bond Scheme 2021-22 (Series I) की बिक्री 17 मई से शुरू है, 21 मई तक चलेगी और सेटलमेंट डेट 25 मई 2021 तय की गयी है. बॉन्ड का इश्यू प्राइस 4,777 रुपये प्रति ग्राम है 10 ग्राम की कीमत 47770 रुपये होगी.
Also Read: ONGC बार्ज P305: तलाशी अभियान तेज, 49 शव बरामद, 20 शव मुंबई पुलिस को सौंपे गये
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश को एक्सपर्ट इसलिए सुरक्षित मानते हैं क्योंकि इसमें हर एक साल आपको एक ब्याज मिलता है इसमें ब्याज की दर 2.5 फीसदी तय की गयी है जो साल में मिलती है. इस ब्याज दर को आपकी आय में जोड़ा जाता है.
जोखिम कम, चोरी का डर नहीं
इसकी सबसे अच्छी बात है कि यह सोने की तरह नहीं होता कि इसे रखने में परेशानी होगी यह पेपर फॉर्म में होता है लेकिन होता उतना ही कीमती है. आप इस पेपर को किसी फाइल में रख सकते हैं, इसके चोरी होने का खतरा नहीं के बराबर है. इसमें जोखिम कम है.
टैक्स में मिलने वाले छूट को ठीक से समझें
गोल्ड बॉन्ड पर मिलने वाला ब्याज दर करदाता के दूसरे आय के माध्यम में जोड़ा जाता है, इस पर टैक्स भी लगता है लेकिन सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदे जाने के 8 साल पूरा होने के बाद ग्राहक को प्राप्त होने वाले रिटर्न पर कोई टैक्स नहीं लगता इसमें पूरा छूट मिलता है. इसके अलावा अगर आप प्रीमैच्योरली इसे तोड़ते हैं तो इसमें अलग- अलग दर से टैक्स लगता है, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का लॉक इन पीरियड 5 साल का है.
Also Read:
चीन से आयात हो कर दक्षिण कोरिया पहुंचे इस प्रोडक्ट में निकला खतरनाक बैक्टीरिया, देश ने लगाया प्रतिबंध
आसानी से ले सकते हैं लोन
अगर आप चाहें तो इसे साझे में भी खरीद सकते हैं. इसे खरीदने की कोई उम्र नहीं है हां इसके लिए नाबालिग के मामले में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को लेने के लिए उसके माता-पिता/अभिभावक को आवेदन करना होगा. आप इस गोल्ड बॉन्ड को गिरवी रखकर लोन भी ले सते हैं. अगर आप सोना खरीदते हैं तो उस पर कई तरह के चार्ज लगते हैं जैसे मेकिंग चार्ज, जीएसटी लेकिन गोल्ड बॉन्ड में आपको यह सब नहीं देना पड़ता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.