एसबीआई क्यूं कर रहा पेन ड्राइव इस्तेमाल करने वालों को आगाह, आपके पैसों पर किसकी है नजर…
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) पेन ड्राइव का इस्तेमाल करने वाले लोगों को आगाह कर रहा है. आखिर क्या कारण है कि देश का इतना बड़ा बैंक कंप्यूटर में इस्तेमाल किए जाने वाले पेन ड्राइव को लेकर लोगों को चेता रहा है? बैंक में रखे आपके पैसों पर किसकी नजर लगी हुई है? कहीं कोई आपके खाते में जमा रकमा को उड़ाने की ताक में तो नहीं बैठा है? कुछ तो वजह होगी, जो सबसे बड़ा बैंक पेन ड्राइव के इस्तेमाल करने वालों को जागरूक कर रहा है. आइए जानते हैं कि आखिर देश का सबसे बड़ा बैंक पैन ड्राइव को लेकर एलर्ट मोड में क्यों है?
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) पेन ड्राइव का इस्तेमाल करने वाले लोगों को आगाह कर रहा है. आखिर क्या कारण है कि देश का इतना बड़ा बैंक कंप्यूटर में इस्तेमाल किए जाने वाले पेन ड्राइव को लेकर लोगों को चेता रहा है? बैंक में रखे आपके पैसों पर किसकी नजर लगी हुई है? कहीं कोई आपके खाते में जमा रकमा को उड़ाने की ताक में तो नहीं बैठा है? कुछ तो वजह होगी, जो सबसे बड़ा बैंक पेन ड्राइव के इस्तेमाल करने वालों को जागरूक कर रहा है. आइए जानते हैं कि आखिर देश का सबसे बड़ा बैंक पैन ड्राइव को लेकर एलर्ट मोड में क्यों है?
पैन ड्राइव में अधिक रहता है कंप्यूटर वायरस मालवेयर के होने का खतरा : दरअसल, यूएसबी यानी पेन ड्राइव में कंप्यूटर वायरस मालवेयर के होने का खतरा सबसे अधिक रहता है. इनमें मालवेयर को आसानी से पहुंचाया जा सकता है. इसकी वजह यह है कि पैन ड्राइव या यूएसबी का इस्तेमाल कई प्रकार के डिवाइस में होता है. आम तौर पर इनका इस्तेमाल करते समय किसी प्रकार की सेफ्टी को ध्यान में नहीं रखा जाता. ऐसे में कंप्यूटर को नुकसान पहुंचाने वाले वायरस मालवेयर का यूएसबी से कंप्यूटर में ट्रासंफर हो सकता है. साथ ही, हैकर या साइबर क्रिमिनल कंप्यूटर को नुकसान पहुंचाने के मकसद से भी यूएसबी में मालवेयर के जरिए आपके कंप्यूटर को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
क्या है मालवेयर : मालवेयर कंप्यूटर को नुकसान पहुंचाने के मकसद से तैयार किया जाने वाला एक प्रकार का सॉफ्टवेयर होता है. हैकर यूजर के पर्सनल डेटा चुराने के लिए इसे बनाते हैं. अपने यूएसबी डिवाइस को सुरक्षित करने में मदद के लिए एसबीआई ने ट्विटर पर कुछ सेफ्टी टिप्स साझा किए हैं. एसबीआई ने ट्वीट कर बताया है कि यूएसबी डिवाइस को अगर लापरवाही से इस्तेमाल किया जाए, तो आसानी से खतरनाक मालवेयर इनमें पहुंच सकते हैं. इसके लिए सुरक्षा के कुछ उपायों को इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके साथ ही, देश के इस सबसे बड़े बैंक ने एक छोटा सा वीडियो भी साझा किया है, जिसमें यह बताया गया है कि यूएसबी डिवाइस को इस्तेमाल करने में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए.
Your USB device is most likely to be affected by dangerous malware if you use it recklessly. Follow these simple security measures to protect your device.#BeAlert #BeSafe pic.twitter.com/xHPO1Q0dCU
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) July 8, 2020
क्या करना चाहिए
यूएसबी डिवाइस को इस्तेमाल करने से पहले लेटेस्ट एंटीवायरस से इसे स्कैन कर लें.
डिवाइस को पासवर्ड से सुरक्षित करें.
डिवाइस में बैंक स्टेटमेंट हैं तो फाइलों और फोल्डरों को एन्क्रिप्ट (कोडिंग) करें.
क्या नहीं करना चाहिए
किसी अनजाने व्यक्ति से प्रमोशनल (प्रचार संबंधी) यूएसबी डिवाइस को स्वीकार नहीं करें.
यूएसबी डिस्क में बैंक डिटेल्स या पासवर्ड जैसी संवेदनशील सूचनाओं को नहीं रखें.
वायरस इंफेक्टेड सिस्टम से डिवाइस को कभी कनेक्ट नहीं करें.
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.