Nitin Gadkari on Petrol: क्या सच में अगले 5 साल में बैन हो जाएगा पेट्रोल?

ऐसी खबरें चल रही हैं, जिनमें यह कहा जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भारत में अगले 5 साल में पेट्रोल खत्म हो जाने और ऐसे में इस पर बैन लगाने की बात कही है. क्या गडकरी ने ऐसा सच में कहा? यह कितना सच है? आइए जानें-

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2022 5:14 PM
an image

Nitin Gadkari on Petrol: देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से महंगाई अपने चरम पर है. ऐसे में अगर जीवाश्म ईंधन की कीमत में थोड़ी भी कमी आ जाती है, तो आम आदमी को बड़ी राहत मिलती है. इस बीच ऐसी खबरें चल रही हैं, जिनमें यह कहा जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भारत में अगले 5 साल में पेट्रोल खत्म हो जाने और ऐसे में इस पर बैन लगाने की बात कही है. क्या गडकरी ने ऐसा सच में कहा? यह कितना सच है? आइए जानें-

खत्म हो जाएगी वाहनों में पेट्रोल की उपयोगिता

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पांच साल बाद देश में सभी वाहनों में हरित ईंधन के इस्तेमाल होने का भरोसा जताया है. उन्होंने उम्मीद जतायी है कि आने वाले सालों में वाहनों में पेट्रोल की उपयोगिता पूरी तरह से खत्म हो जाएगी. गडकरी ने बृहस्पतिवार यानी सात जुलाई को महाराष्ट्र के अकोला में एक बयान में यह बात कही.

Also Read: Nitin Gadkari बोले- सालभर में देश में पेट्रोल गाड़ी की कीमत में मिलेंगे इलेक्ट्रिक वाहन
हाइड्रोजन, एथेनॉल और अन्य हरित ईंधन के उपयोग पर जोर

केंद्रीय मंत्री को अकोला में ही डॉ पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ द्वारा डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया था. यहां भाषण के दौरान उन्होंने हरित हाइड्रोजन, एथेनॉल और अन्य हरित ईंधन के उपयोग पर जोर दिया. उन्होंने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि पांच साल बाद देश से पेट्रोल खत्म हो जाएगा. आपकी कारें और स्कूटर पूरी तरह हरित हाइड्रोजन, एथेनॉल, सीएनजी या एलएनजी पर आधारित होंगे.

इलेक्‍ट्रिक वाहनों को प्रमोट कर रही सरकार

गडकरी ने कृषि शोधकर्ताओं और विशेषज्ञों से अगले पांच वर्षों में कृषि वृद्धि दर को 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने के लिए काम करने की भी अपील की. केंद्रीय मंत्री के इस बयान को वाहनों से बढ़ते प्रदूषण और इलेक्‍ट्र‍िक वाहनों के भव‍िष्‍य से जोड़कर देखा जा रहा है. दरअसल, सरकार लगातार इलेक्‍ट्रिक वाहनों को प्रमोट कर रही है. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Nitin Gadkari बोले- छोटी और सस्ती कारों में भी हो 6 एयरबैग; सिर्फ अमीर ही नहीं, सबकी सेफ्टी है जरूरी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version