11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ी खबर : अपने 80 फीसदी कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाएगी विप्रो, सैलरी से मिलेगा इन्क्रीमेंट का लाभ, जानिए कितनी होगी बढ़ोतरी

विप्रो के एमएसआई के दायरे में कंपनी के 80 फीसदी कर्मचारी आएंगे. इससे पहले जनवरी 2021 में कंपनी ने इसी बैंड में आने वाले कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा किया था.

नई दिल्ली : देश की दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. इस साल दूसरी बार विप्रो अपने कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा करने जा रही है. कंपनी 1 सितंबर, 2021 से अपने 80 फीसदी पात्र कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा करेगी. इसके लिए कंपनी ने मेरिट सैलरी इंक्रीज पेश किया है, जिसके तहत असिस्टेंट मैनेजर और उसके नीचे के सभी कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाई जाएगी.

मनी कंट्रोल की खबर के अनुसार, विप्रो के एमएसआई के दायरे में कंपनी के 80 फीसदी कर्मचारी आएंगे. इससे पहले जनवरी 2021 में कंपनी ने इसी बैंड में आने वाले कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा किया था. आपको बता दें कि इस समय आई सेक्टर की कंपनियों में टैलेंट्स वॉर चल रहा है. हरेक कंपनी योग्य टैलेंट्स को अपने यह भर्ती करना चाहती हैं. इसे देखते हुए विप्रो अपने टैलेंट्स को रिटेन करने के लिए साल में दूसरी बार सैलरी हाइक करने जा रही है.

कंपनी ने इससे पहले घोषणा की थी कि सी1 बैंड यानी मैनेजर्स और सीनियर लेवल के अधिकारियों का इंक्रिमेंट 1 जून से प्रभावी होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी घरेलू स्टाफ को डबल डिजिट में सैलरी इंक्रिमेंट देगी, जबकि विदेश में कंपनी के कर्मचारियों को 9 फीसदी तक सैलरी हाइक दी जा सकती है. कंपनी टॉर परफॉर्मर्स को अधिक सैलरी हाइक देगी.

गौरतलब है कि टीसीएस ने अपने कर्मचारियों को 1 अप्रैल 2021 से सैलरी हाइक देने की घोषणा की थी, जबकि इंफोसिस ने अभी तक अपने स्टाफ की सैलरी बढ़ाने को लेकर कोई घोषणा नहीं की है. देश की 4 प्रमुख आईटी कंपनियां वित्त वर्ष 2021-22 में 1 लाख से अधिक फ्रेशर्स को जॉब देंगी. इसके अलावा ये कंपनियां डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए दुनियाभर में अनुभवी टैलेंट्स को नौकरियां देंगी.

Also Read: Petrol price hike : देश के 8 राज्यों में 100 के पार पहुंचा पेट्रोल का पारा, 7 हफ्ते में 26वीं बार बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमत

Posted by : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें