19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Performax को लीडिंग स्पोर्ट्सवियर ब्रांड बनायेगी Reliance Retail, जसप्रीत बुमराह होंगे ब्रांड एम्बेसडर

रिलायंस रिटेल- फैशन एंड लाइफस्टाइल के सीईओ अखिलेश प्रसाद ने कहा कि, हमें जसप्रीत बुमराह के साथ अपने जुड़ाव की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है. जसप्रीत वर्षों से भारत की तेज गेंदबाजी का नेतृत्व कर रहे हैं और बेहद उम्दा खिलाड़ी हैं.

Reliance Retail Performax Sportswear: रिलायंस रिटेल के फैशन और लाइफस्टाइल पोर्टफोलियो के स्पोर्ट्स ब्रांड परफॉर्मैक्स एक्टिववियर ने भारतीय क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी और दुनिया के शीर्ष तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है. परफॉर्मैक्स एक भारतीय ब्रांड है जो दुनिया के स्पोर्ट्सवियर और एक्टिववियर बाजार में कदम जमाना चाहता है. यह ब्रांड वैश्विक बाजारों में पहचान बनाने वाला पहला भारतीय ब्रांड होगा.

Undefined
Performax को लीडिंग स्पोर्ट्सवियर ब्रांड बनायेगी reliance retail, जसप्रीत बुमराह होंगे ब्रांड एम्बेसडर 2

इस मौके पर बोलते हुए, रिलायंस रिटेल- फैशन एंड लाइफस्टाइल के सीईओ अखिलेश प्रसाद ने कहा कि, हमें जसप्रीत बुमराह के साथ अपने जुड़ाव की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है. जसप्रीत वर्षों से भारत की तेज गेंदबाजी का नेतृत्व कर रहे हैं और बेहद उम्दा खिलाड़ी हैं. हम परफॉर्मैक्स को अंतरराष्ट्रीय ख्याति के पहले भारतीय स्पोर्ट्स ब्रांड के रूप में स्थापित करने की इच्छा रखते हैं. बुमराह का परफॉर्मैक्स से जुड़ना उस दिशा में पहला कदम है.

Also Read: Reliance Succession Plan: मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान, ईशा को रिटेल तो अनंत के जिम्मे न्यू एनर्जी कारोबार

जसप्रीत बुमराह ने कहा, एक एथलीट के तौर पर मैं उस गियर को बहुत खास मानता हूं, जिसका सही फिट मेरे खेल को बेहतर बनाने में मदद करे. परफॉर्मैक्स में हाई परफॉरमेंस टेक्नॉलोजिकल एक्टिववियर के शानदार परिधान है. जो अगली पीढ़ी के भारतीय एथलीटों के लिए आदर्श पार्टनर साबित होंगे. एक ऐसे ब्रांड के साथ जुड़ना बेहद रोमांचक है, जो मेरी तरह ही मैक्सिमम परफॉर्मेंस में यकीन रखता है.

रिलायंस रिटेल को जसप्रीत बुमराह के ब्रांड एम्बेसडर बनने से नए ग्राहक मिलने की उम्मीद है. रिलायंस रिटेल अपने फैशन और लाइफस्टाइल स्टोर और डिजिटल प्लेटफॉर्म, मल्टी-ब्रांड आउटलेट्स और विशेष ब्रांड आउटलेट्स के माध्यम से परफॉर्मैक्स ब्रांड की उपस्थिति का विस्तार करने की योजना बना रहा है. परफॉर्मेक्स रिलायंस रिटेल का अपना ब्रांड है जो एक्टिववियर मर्चेंडाइज में विशेषज्ञता रखता है और इसके अलावा फुटवियर, परिधान और एक्सेसरीज श्रेणियों में एक विशाल रेंज प्रदान करता है. वर्तमान में ब्रांड के 330+ शहरों में 1000 से अधिक स्टोर्स है. (इनपुट : भाषा)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें