25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

QR कोड के जरिये निकालें ATM से पैसे, जानिये पूरा प्रोसेस

अगर आप एटीएम से पैसे निकालने गये हैं, और गलती से आप अपना एटीएम कार्ड ले जाना भूल गये हैं तो आपको वापस घर जाने की जरूरत नहीं है. अब आप बिना एटीएम कार्ट के भी एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं.

अगर आप एटीएम से पैसे निकालने गये हैं, और गलती से आप अपना एटीएम कार्ड ले जाना भूल गये हैं तो आपको वापस घर जाने की जरूरत नहीं है. अब आप बिना एटीएम कार्ट के भी एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं. जी हां, सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा है, लेकिन अब आपके पास ऐसी सुविधा है कि आप बिना ATM कार्ड के कैश निकाल सकते हैं. देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक SBI ने अपने ग्रहकों को ये स्पेशल तोहफा दिया है. हालांकि, अब कुछ और बैंकों भी यह सुविधा उपलब्ध करा रहे है.

अगर आपका अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में है. और आपके पास एटीएम कार्ड भी है तो, आप बिना कार्ड के भी पैसे निकाल सकते हैं. सबसे बड़ी बात की बैंक की यह सुविधा पूरी तरह सुरक्षित है. हां ये जरूरी है कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपके आप योनो ऐप होना चाहिए. इस ऐप के जरिये आप किसी भी एसबीआई के एटीएम से बिना कार्ड कैश निकाल सकते हैं. आप 20 हजार रुपये तक की राशि निकाल सकते हैं.

बिना कार्ड कैसे निकाले पैसे: बिना कार्ड एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपको क्यूआर कोड स्कैन कर करना होगा. क्यूआर कोड को एकिटवेट करना भी काफी आसान है. हम आपको आसान तरीके से बता रहे हैं कि आप बिना कार्ड के कैसे निकाल सकते हैं अपने पैसे.

  • किसी भी एसबीआई के एटीएम पर जाएं.

  • एटीएम पर क्यूआर कोड पर ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • अब अपने फोन पर डाउनलोड योनो ऐप ऑन करें.

  • योनो ऐप के जरिए क्यूआर कोड को स्कैन करें.

  • अब फोन पर डाउनलोड योनो ऐप से बैंकिंग खाते में जाएं.

  • यहां योनो कैश पर क्लिक करें.

  • जितनी राशि निकालनी है उसे भरे.

  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का एक योनो ट्रांजैक्शन नंबर आएगा.

  • आये ट्रांजैक्शन नंबर को डालें.

  • इसके बाद आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा.

  • जितना राशि निकालनी है उसे एटीएम में डालिए.

  • इतना करने के बाद एटीएम से आपका पैसा निकलना शुरू हो जाएगा.

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) लंबे समय से अपने ग्राहकों को कार्डलेस कैश निकासी की सुविधा दे रहा है. इस सुविधा का उपयोग डेबिट कार्ड के बिना बैंक के एसबीआई एटीएम में नकदी निकालने के लिए किया जा सकता है.

Posted by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें