Loading election data...

Women’s Day: पोर्टफोलियो से लेकर टॉप होल्डिंग्स तक, जानें कौन हैं भारत की टॉप 5 महिला निवेशक

Women's Day: बेहतर रिटर्न के कारण बड़ी संख्या में निवेशक शेयर बाजार की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं. इन महिलाओं का बाजार में नेतृत्व कुछ महिला स्टर निवेशक कर रही हैं. आइये इनके बारे में जानते हैं.

By Madhuresh Narayan | March 8, 2024 11:10 AM
an image

Women’s Day: भारतीय शेयर बाजार में तेजी का दौर देखने को मिल रहा है. बेहतर रिटर्न से बड़ी संख्या में निवेशक इसकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं. इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं. इस महिलाओं का बाजार में नेतृत्व कुछ महिला स्टर निवेशक कर रही हैं. इक्विटी रिसर्च पोर्टल ट्रेंडलाइन के अनुसार, दिवंगत बिग बियर राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) का निवेश पोर्टफोलियो 7 मार्च 2024 तक अनुमानित 43,069.2 करोड़ रुपये का है. उनके पोर्टफोलियो में टाटा समूह की दो दिग्गज कंपनियां टाइटन कंपनी और टाटा मोटर्स का निवेश शामिल है. दिसंबर तिमाही के अंत तक उनके पास टाइटन कंपनी की 5.4 प्रतिशत और टाटा मोटर्स के पास 1.6 प्रतिशत की हिस्सेदारी है. इसके अलावा, उनके पास मेट्रो ब्रांड्स में 9.6 प्रतिशत हिस्सेदारी और केनरा बैंक में 2.1 प्रतिशत की हिस्सेदारी है. आइये इनके अलावा भी अन्य महिला स्टार निवेशकों के बारे में जानते हैं.

Read Also: International Women’s Day पर पीएम नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को दिया बड़ा तोहफा, रसोई गैस के दाम में की बड़ी कटौती

संगीता एस

महिला निवेशकों में संगीता एस दूसरी सबसे बड़ी स्टार हैं. उनके पास करीब 118 कंपनियों के शेयर हैं. उनका पोर्टफोलियो अनुमानित रूप से 550.6 करोड़ रुपये का है. उनके सबसे प्रमुख निवेश में मुफिन ग्रीन फाइनेंस में 2.0 प्रतिशत हिस्सेदारी जो 59.1 करोड़ रुपये और इंडो एमाइंस में 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी जो 32.8 करोड़ रुपये की है.

सीता कुमारी

सीता कुमारी का पोर्टफोलियो अनुमानित रूप से 528.5 करोड़ रुपये का निवेश बाजार में है. उनकी मुख्य रुप से 10 कंपनियों में हिस्सेदारी है. उनके निवेशों में हुहतामाकी इंडिया में 6.3 प्रतिशत हिस्सेदारी जो 155.2 करोड़ रुपये की शामिल है.

शिवानी तेजस त्रिवेदी

शिवानी तेजस त्रिवेदी के पास सार्वजनिक रूप से आठ स्टॉक हैं, जिनका पोर्टफोलियो 508.6 करोड़ रुपये का है. उनकी मुख्य निवेश में एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया में 2.4 प्रतिशत हिस्सेदारी (326.5 करोड़ रुपये) और एनओसीआईएल में 1.5 प्रतिशत हिस्सेदारी (64.2 करोड़ रुपये) शामिल है.

डॉली खन्ना

डॉली खन्ना के निवेश काफी चर्चा में रहे हैं. उनके पास, सार्वजनिक रूप से 18 कंपनियों के स्टॉक हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 502.6 करोड़ रुपये है. उनके शीर्ष निवेशों में चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन में 1.3 प्रतिशत हिस्सेदारी (177.3 करोड़ रुपये) शामिल है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version