22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हीरो मोटो कॉर्प के गुरुग्राम, धारुहेड़ा और हरिद्वार के संयंत्रों में दोबारा शुरू हो गया काम काम

भारत की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटो कॉर्प ने अपने तीन उत्पादन संयंत्रों में सोमवार से दोबारा काम शुरू कर दिया है.

नयी दिल्ली : भारत की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटो कॉर्प ने अपने तीन उत्पादन संयंत्रों में सोमवार से दोबारा काम शुरू कर दिया है. कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के 40 दिनों से अधिक समय बीतने के बाद जिन संयंत्रों को खोला गया है, उनमें हरियाणा के गुरुग्राम और धारुहेड़ा तथा उत्तराखंड स्थित हरिद्वार के उत्पादन संयंत्र शामिल हैं. इसके अतिरिक्त राजस्थान के नीमराणा स्थित ग्लोबल पार्ट्स सेंटर में भी क्रमबद्ध तरीके से काम शुरू कर दिया गया है. सोमवार से दोबारा खुले इन सभी संयंत्रों में उत्पादन का काम छह मई से शुरू होगा.

Also Read: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, त्योहारी मौसम में खपत बढ़ने से पटरी पर लौटेगी आर्थिक गतिविधियां

कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है कि सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के बाद कंपनी ने एक बार फिर से उत्पादन शुरू कर दिया है. हीरो मोटो कॉर्प ने केवल उन्हीं कर्मचारियों को अपने उत्पाद संयंत्रों और कॉरपोरेट कार्यालय में काम करने की अनुमति दी है, जिनका आना बेहद जरूरी है. कंपनी ने यह भी कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग और सभी सुरक्षा उपायों का अनुपालन किया जा रहा है.

कंपनी के अन्य उत्पादन संयंत्रों ने भी इसे खोलने की आवश्यक अनुमति प्राप्त कर ली है और कंपनी के अधिकांश आपूर्ति शृंखला भागीदारों को संचालन की अनुमति मिलने के बाद इन जगहों पर भी फिर से काम शुरू हो जायेगा. कंपनी की आर एंड डी फैसिलिटी, सेंटर ऑफ इनोवेशन एंड टेक्नोलाॅजी को भी फिर से खोलने की आवश्यक अनुमति मिल चुकी है और जल्द ही यहां भी काम शुरू हो जायेगा. हीरो मोटो काॅर्प ने अपने उत्पादन संयंत्रों में 22 मार्च से काम बंद कर दिया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें