14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Working Hours New Rules: एम्प्लॉइज के लिए इस देश ने बनाया नया प्लान, हफ्ते में करना होगा कम काम

Working Hours New Rules: दुनियाभर के कई देशों ने अपने यहां कर्मचारियों की छुट्टियों को बढ़ाने की प्रक्रिया पर काम शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में चिली के राष्ट्रपति ने नया प्लान पेश किया है.

Working Hours New Rules: सरकारी या निजी कंपनी में काम करने वाले हर कर्मचारी को छुट्टियों का इंतजार रहता है, ताकि वह अपने परिवार को वक्त देने के साथ ही अपने हेल्थ का विशेष तौर पर ख्याल रख सकें. इसी के मद्देनजर, दुनियाभर के कई देशों ने अपने यहां कर्मचारियों की छुट्टियों को बढ़ाने की प्रक्रिया पर काम शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में चिली के राष्ट्रपति ने नया प्लान पेश किया है.

काम के घंटे कम होंगे

दरअसल, चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक की सरकार ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने एक विधेयक पारित करने के प्रयासों को फिर से शुरू किया है जो देश में काम के घंटे कम करेगा. इस प्लान का मकसद यह है कि काम करने के घंटों को 45 की बजाय 40 ही कर दिया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि इस पर काम काफी पहले हो जाना चाहिए था. हालांकि, पिछली सरकार की वजह से इसमें देरी हुई. मौजूदा राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक सरकार की प्रवक्ता कैमिला वैलेजो ने इस प्रस्ताव को पेश भी कर दिया है. राष्ट्रपति ने इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है.

जल्द बनेगा कानून

बताया जा रहा है कि चिली के संविधान में एक प्रावधान है, जिसमें राष्ट्रपति द्वारा अनिवार्य होने पर विधेयक पर विचार करने के लिए सभी सांसदों को मजबूर होना पड़ता है. ऐसे में संभावना है कि बहुत जल्दी यह कानून के रूप में सामने आएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोरिक की सरकार द्वारा कई अन्य प्रस्तावों को भी पेश किया गया है जिसमें सार्वजनिक परिवहन ड्राइवरों और घरेलू कामगारों जैसे विशेष श्रेणियों के श्रमिकों के लिए काम के घंटों में कमी का संशोधन शामिल है. मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में एक समारोह के दौरान बोरिक ने कहा कि ये सुधार नए चिली के लिए आवश्यक हैं. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार को उम्मीद है कि विधेयक पर मतदान होगा और दोनों विधायी सदनों द्वारा इसे जल्द से जल्द मंजूरी दी जाएगी.

Also Read: Explainer: जापान में युवाओं से क्यों की जा रही जमकर शराब पीने की अपील?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें